Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

जन जन की है यही पुकार, कोई न हो सड़क दुर्घटना का शिकार – पुलिस अधीक्षक

रिपोर्ट -ब्यूरो बलरामपुर

दुर्घटनाओं से बच पाएंगे, जब नियमित सीट बेल्ट लगाएंगे

पुलिस अधीक्षक बलरामपुर द्वारा यातायात माह नवम्बर 2025 के दृष्टिगत फातिमा स्कूल बलरामपुर में सभी छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों के प्रति किया गया जागरूक

बलरामपुर।पुलिस अधीक्षक बलरामपुर विकास कुमार द्वारा फातिमा स्कूल बलरामपुर मे छात्र-छात्राओं को यातायात नियम और संकेत को प्रति जागरूक किया गया।इस दौरान यह भी बताया गया कि अपने-अपने परिजनों,संबंधियों को यातायात नियमों को पालन करने हेतु प्रेरित करें जिससे होने वाली सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके तथा सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को उचित समय पर इलाज मिलने की समय सीमा को गोल्डन ऑवर कहते हैं । यह समय दुर्घटना के बाद का पहला घंटा होता है । इस दौरान अगर घायल व्यक्ति को तुरंत और ज़रूरी इलाज मिलता है, तो उसके बचने की संभावना बढ़ जाती है।इस अभियान के दृष्टिगत यातायात सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए यातायात नियमों के प्रति भी जागरूक किया गया।दो-पहिया वाहन चलाते समय हमेशा हेलमेट पहनना।कभी भी शराब पीकर गाड़ी नही चलाना।कार चलाते समय हमेशा सीट बेल्ट पहनना।वाहन चलाते समय कभी भी मोबाइल फोन पर बात नही करना तथा कोई SMS नही भेजना व देखना। हमेशा ट्रैफिक नियमों का पालन करना तथा अपने परिजनों से पालन करने हेतु बताना। सड़क दुर्घटना पीडितों की मदद करने हेतु सदैव तत्पर रहना।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.