डीएम ने किया पीसीएफ गोदाम का निरीक्षण , उर्वरक स्टॉक का लिया जायजा
रिपोर्ट -ब्यूरो बलरामपुर
उर्वरक एलॉटमेंट के बाद सहकारी समिति तक उर्वरक के पहुंच में विलंब पर डीएम ने जताई नाराजगी , ट्रांसपोर्टर को कॉल कर ट्रकों की संख्या बढ़ाए जाने एवं जीपीएस मॉनिटरिंग के दिए निर्देश
डीएम ने गोदाम से सहकारी समितियों एवं खुदरा उर्वरक केंद्रों पर उपलब्धता के आधार पर नियमित एलॉटमेंट किए जाने एवं वितरण पर विशेष निगरानी के दिए निर्देश
बलरामपुर।रबी सीजन में कृषकों को सुगम एवं सुलभ रूप से उर्वरक की उपलब्धता सुनिश्चित कराए जाने को डीएम विपिन कुमार जैन द्वारा आज पीसीएफ गोदाम धुसाह का औचक निरीक्षण कर उर्वरक स्टॉक, आपूर्ति व्यवस्था की विस्तृत जायजा लिया गया।निरीक्षण के दौरान उन्होंने गोदाम में विभिन्न प्रकार के उर्वरकों—डीएपी, यूरिया एवं एनपीके—की उपलब्धता, स्टॉक रजिस्टर, डिजिटल पोर्टल पर की जा रही प्रविष्टियों का गहन परीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा पाया गया कि उर्वरक एलॉटमेंट के बाद कई सहकारी समितियों तक समयबद्ध आपूर्ति नहीं हो पा रही है। इस पर उन्होंने कड़ा रुख अपनाते हुए ट्रांसपोर्टर को तत्काल फोन पर उर्वरक परिवहन हेतु ट्रकों की संख्या बढ़ाए जाने, वाहनों की नियमित जीपीएस मॉनिटरिंग और समय-सीमा का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि गोदाम से सहकारी समितियों एवं खुदरा उर्वरक विक्रेताओं को उपलब्धता के अनुसार नियमित एलॉटमेंट जारी किया जाए। किसी भी स्तर पर विलंब की स्थिति में संबंधित अधिकारी एवं परिवहन एजेंसी उत्तरदायी होगी। उर्वरक मांग तथा वितरण की रियल-टाइम निगरानी सुनिश्चित की जाए।सहकारी समिति पर पारदर्शी एवं सरल वितरण प्रणाली एवं वितरण की निगरानी की जाए।इस दौरान एआर कोऑपरेटिव , जिला कृषि अधिकारी व अन्य संबंधित अधिकारी, कर्मचारीगण उपस्थित रहें।