Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

केंद्रीय राज्य मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह ने कोटवा धाम पहुंचकर बड़े बाबा जग जीवन दास का किया दर्शन

रिपोर्ट – के के यादव

सिरौलीगौसपुर बाराबंकी।केंद्रीय वन पर्यावरण एवं विदेश राज्य मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह गुरुवार को करीब 11:30 सिरौलीगौसपुर तहसील क्षेत्र स्थित कोटवा धाम पहुंचे। उन्होंने कोटवाधाम स्थित समर्थ बड़े बाबा जगजीवन दास साहब के दर्शन-पूजन किए।दर्शन के उपरांत, केन्द्रीय राज्य मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह ने कोटवाधाम विद्यापीठ इंटर कॉलेज का दौरा किया और छात्रों से बातचीत की। इसके बाद, उन्होंने अपने नाना स्वर्गीय महंत जगन्नाथ बक्स दास व रामेश्वर बक्श दास की समाधि स्थल पर पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की और आशीर्वाद लिया। उन्होंने ननिहाल हवेली में अपने परिजनों मां बीणादास बाबी साहेब से भी मुलाकात कर उनका हालचाल जाना।उन्होंने बातचीत में बताया कि ननिहाल सभी को प्रिय होता है। उन्होंने अपने बचपन की यादें साझा करते हुए कहा कि वे छोटे थे तब यहां मेले में आते थे और मिठाई ,जलेबी, टिक्की, बताशा खाते थे तथा खिलौने खरीदते थे। कोटवा धाम आने की खबर से उन्हें हमेशा खुशी मिलती थी।अघहरण सरोवर के विकास के संबंध में उन्होंने कहा कि वे लखनऊ पहुंचकर संबंधित विभागीय अधिकारियों से बात करेंगे। उन्होंने आश्वासन दिया कि विकास कार्य में आ रही बाधाओं को दूर कर जल्द से जल्द कार्य को आगे बढ़ाया जाएगा। केंद्रीय राज्य मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह के कोटवा धाम पहुंचने पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा। क्षेत्राधिकारी रामनगर गरिमा पन्त कोतवाली बदोसराय के उपनिरीक्षक हिमांशु पाण्डेय सहित स्थानीय पुलिस भी सुरक्षा व्यवस्था में मौजूद थी।इस मौके पर फरहरी बाबा, दुर्गेश दीक्षित,महन्त विशाल दास, अमान दास, सोनी दास आदि महन्त गण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.