अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा किया गया साप्ताहिक परेड का निरीक्षण, स्वास्थ्य एवं दक्षता की परख हेतु टोलीवार कराई गई ड्रिल
रिपोर्ट -ब्यूरो बलरामपुर
शारीरिक व मानसिक रूप से फिट रहने के लिए लगवाई गयी दौड़-
नये आपराधिक कानूनों से संबंधित सफल केस स्टडीज के बारे में दी गई जानकारी
बलरामपुर।आज दिनांक- 21.11.2025 को अपर पुलिस अधीक्षक बलरामपुर विशाल पांडेय द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन बलरामपुर में शुक्रवार की साप्ताहिक परेड का बारीकी से निरीक्षण किया गया। परेड में एकरूपता व अनुशासन बनाए रखने के लिए ड्रिल करवाई गयी।अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा परेड में उपस्थित सभी को नये आपराधिक कानूनों से संबंधित सफल केस स्टडीज के बारे चर्चा करते हुए जानकारी दी गई ताकि इन केस स्टडीज को जहाँ भी आवश्यक हो, अपनाया जा सके एवं बेहतर पुलिसिंग परिणामों के लिए उनका अनुकरण किया जा सके। अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा परेड में उपस्थित यूपी 112 के वाहनो में दँगा नियंत्रक उपकरण, फर्स्ट एड बॉक्स व अन्य आवश्यक उपकरण चेक किए गए तथा यूपी-112 के सुरक्षाकर्मियों को ड्यूटी के दौरान रिस्पांस टाइम को और अधिक प्रभावी बनाए जाने हेतु दिशा निर्देश भी दिए गए।इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस लाइन का भ्रमण किया गया, इस दौरान पुलिस लाइन परिसर, स्टोर रूम, क्वार्टर गार्ड ,जीडी कार्यालय, कैंटीन, परिवहन शाखा, आदर्श आरक्षी बैरक, आवासीय परिसर तथा पुलिस भोजनालय का निरीक्षण कर भोजन की गुणवत्ता एवं मेस की साफ-सफाई चेक की गई।आरक्षी बैरक तथा पुलिस लाइन आवास के आसपास साफ सफाई एवं स्वच्छता हेतु विशेष ध्यान देने हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया।अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस आवासीय परिसर में रिक्रूट आरक्षियों के प्रशिक्षण व आरटीसी सेंटर आदि का जायजा लिया गया।तत्पश्चात पुलिस लाइन के आदेश कक्ष में सभी गार्द रजिस्टरों को चेक करते हुए क्वार्टर गार्द की सुरक्षा के संबंध मे गार्द कमांडर को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये । सभी कर्मचारियों की उपस्थिति के साथ-साथ उनके रहने खाने-पीने एवं अन्य समस्याओं के सम्बन्ध में जानकारी कर समस्या का निराकरण हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया ।इस दौरान क्षेत्राधिकारी ललिया डी0के0 श्रीवास्तव व प्रतिसार निरीक्षक बिहारी सिंह यादव व अन्य अधिकारी,कर्मचारीगण मौजूद रहे।