Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना कोतवाली देहात का अर्धवार्षिक निरीक्षण किया गया

रिपोर्ट – ब्यूरो बलरामपुर

बलरामपुर।आज दिनांक- 21.11.25 को अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पाण्डेय द्वारा थाना कोतवाली देहात का अर्धवार्षिक निरीक्षण किया गया।इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा थाने के मालखाना रजिस्टर, हवालात, सीसीटीएनएस कार्यालय, मिशन शक्ति केंद्र, साइबर हेल्प डेस्क, आरक्षी बैरक, भोजनालय आदि का निरीक्षण किया गया।कार्यालय के विभिन्न रजिस्टरों (अपराध , ग्राम अपराध , HS निगरानी, त्यौहार, आगंतुक रजिस्टर आदि) को चेक कर अद्यतन हेतु निर्देशित किया गया साथ ही अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना परिसर के भ्रमण के दौरान साफ-सफाई हेतु संबंधित को आवश्यक को दिशा-निर्देश दिए गए।
सभी को सतर्क दृष्टि बनाये रखने हेतु ग्राम प्रहरियों की सहायता से अपने क्षेत्र के सक्रिय अपराधियों, तथा छोटी से छोटी घटनाओं के संबंध में लाभप्रद सूचानाओ से अवगत कराने के निर्देश दिए गए।तत्पश्चात अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा लंबित विवेचनाओं के शीघ्र एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कर वांछित अभियुक्तों व वारंटियों की गिरफ्तारी करने, आईजीआरएस प्रार्थना पत्रों एवं शिकायती प्रार्थना पत्रों का त्वरित निस्तारण, रात्रि में चौराहे,तिराहे पर चेकिंग करके अपराधियों के संचरण पर रोक लगाने सहित अन्य अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त अपराधियों का भौतिक सत्यापन करने, अवैध शराब एवं मादक पदार्थों के तस्करों व क्रय विक्रय करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने, थाने के मालों का निस्तारण तथा महिला संबंधी अपराधों में त्वरित गति से कार्रवाई हेतु सम्बन्धित को निर्देशत किया गया।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.