थाना सादुल्लानगर पुलिस टीम द्वारा पांच अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार
रिपोर्ट – पवन गुप्ता
सादुल्लानगर/बलरामपुर।दिनांक 19.11.25 को थाना सादुल्ला नगर क्षेत्रांतर्गत ग्राम मनुवागढ गुलजारपुर में बकरी चराने को लेकर दो पक्षों में हुए वाद विवाद व मारपीट में दोनों पक्षों से लोग घायल हो गए थे जिसके संबंध में एक दूसरे के विरुद्ध दी गई तहरीर के आधार पर
दिनांक 21.11.202 को थाना सादुल्लानगर पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर मुकदमा पंजीकृत कर बीएनएस से संबंधित अभियुक्त भगेलू उर्फ रामसनिध वर्मा पुत्र ओमप्रकाश वर्मा,विन्दे उर्फ विरेन्दर वर्मा पुत्र भन्नू उर्फ रमाकांत वर्मा,प्रदीप पुत्र चिन्ताराम,ओमप्रकाश वर्मा पुत्र स्वर्गीय रामवक्स निवासी ग्राम मनुवागढ़ थाना सादुल्लानगर जनपद बलरामपुर को व बीएनएस से संबंधित एक अभियुक्त इरशाद पुत्र स्वर्गीय फरीद निवासी ग्राम मनुवागढ़ थाना सादुल्लानगर जनपद बलरामपुर को गिरफ्तार कर न्यायालय रवाना किया गया।