अवैध गांजे की विक्री करने वाले अभियुक्त गिरफ्तार
रिपोर्ट -ब्यूरो बलरामपुर
01 किग्रा0 168 ग्राम अवैध गांजा बरामद
बलरामपुर।पुलिस अधीक्षक बलरामपुर विकास कुमार द्वारा अवैध मादक पदार्थों की तश्करी, विक्री पर पूर्ण प्रतिबंध लगाए जाने हेतु दिए गए निर्देश के क्रम में प्रभारी निरीक्षक मनोज सिंह थाना कोतवाली नगर बलरामपुर के कुशल नेतृत्व में दिनांक 21.11.2025 को उप निरीक्षक रमन कुमार वर्मा मय हमराह हेड कांस्टेबल शिव पाल शर्मा, हेड कांस्टेबल अरविंद कुमार जायसवाल, हेड कांस्टेबल मुक्तेश्वर को क्षेत्र भ्रमण के दौरान मुखविर द्वारा सूचना दिया गया कि एक व्यक्ति अवैध गांजा लाकर पुड़िया बनाकर स्टेशन रोड के पास लकड़ी की एक गुमटी में बैठ कर बेचता है इस सूचना पर पुलिस टीम द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर गुमटी मे बैठे संदिग्ध व्यक्ति के पास पहुंच कर उस व्यक्ति का नाम पता पूछा गया तो उसने अपना नाम रमेश जायसवाल पुत्र धनीराम निवासी ग्राम पहलवारा थाना पयागपुर जनपद बहराइच बताया।क्षेत्राधिकारी की मौजूदगी में गुमटी की तलाशी ली गई तो गुमटी के अंदर पन्नी में अवैध गांजा पाया गया, जिसे बाहर निकलवाकर देखा गया तो सिल्वर पन्नी की 21 पैकट तथा छोटी सफेद पन्नी की कुल 213 पैकेट बरामद हुआ।बरामदशुदा माल के संबंध में पकड़े गए व्यक्ति से बरामद गांजा रखने का वैध कागजात व लाइसेंस मांगा गया तो दिखाने मे कासिर रहा। अवैध गांजा का वजन किया गया तो कुल 01 किग्रा0 168 ग्राम पाया गया। बरामदगी के आधार पर थाना कोतवाली नगर पर मु0अ0सं0 292/25 धारा- 8/20 एन0डी0पी0एस0 एक्ट बनाम रमेश जायसवाल पंजीकृत कर न्यायालय रवाना किया जा रहा है ।पूछताछ के दौरान अभियुक्त रमेश जायसवाल पुत्र धनीराम निवासी ग्राम पहलवारा थाना पयागपुर जनपद बहराइच द्वारा बताया गया कि साहब मै यह गांजा नेपाल से लाकर यहां बेचता हूं जो पैसे प्राप्त होता है उससे अपना व अपने परिवार का खर्चा चलाता हूं ।