पुलिस टीम ने 02 गौ तस्कर को किया गिरफ्तार
रिपोर्ट -ब्यूरो बलरामपुर
पचपेड़वा,बलरामपुर।पुलिस अधीक्षक बलरामपुर विकास कुमार द्वारा गौवध व गौ तस्करी के सम्बन्ध में शख्त वैधानिक कार्यवाही करने हेतु दिये गये निर्देश के क्रम में प्रभारी निरीक्षक ओम प्रकाश चौहान थाना पचपेडवा के नेतृत्व में दिनांक 22/23.11.2025 की रात्रि उप निरीक्षक अविनाश कुमार सिंह मय हमराह कास्टेबल गौतम यादव कास्टेबल अरविंद यादव हेड कांस्टेबल अजय प्रताप यादव द्वारा विशुनपुर टनटनवा में ओवरब्रिज के पास NH730 पर संदिग्ध व्यक्ति,वाहन चेकिंग के दौरान तुलसीपुर की तरफ से तेजी से आती हुई एक बोलेरो गाड़ी मैक्सीट्रक पावर स्टीयरिंग को पुलिस द्वारा चेकिंग हेतु रोककर चेक किया तो उपरोक्त वाहन पर दो बैल ठूस कर भरे गए थे, उनका नाम पता पूछने पर अपना नाम क्रमश: लालजी गुप्ता पुत्र रामजीत गुप्ता निवासी ग्राम पुतनहरी थाना पैकोलिया जनपद बस्ती, नकुल चौहान पुत्र आधारे निवासी बरगदवा राजा थाना कोतवाली जनपद महराजगंज बताया तथा बैलों के बारे में पूछने पर उनके द्वारा बताया गया कि साहब हम लोग बैलों को नेपाल ले जा रहे थे। बरामदगी के आधार पर थाना पचपेड़वा पर मु0अ0सं0 223/2025 धारा 3/5A/8 गौवध निवारण अधिनियम व 11 पशु कुरता अधिनियम व 182,189,196,207 MV Act पंजीकृत किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों लालजी गुप्ता पुत्र रामजीत गुप्ता निवासी ग्राम पुतनहरी थाना पैकोलिया जनपद बस्ती,नकुल चौहान पुत्र आधारे निवासी बरगदवा राजा थाना कोतवाली जनपद महराजगंज को आज दिनांक 23.11.2025 को न्यायालय रवाना किया गया।गिरफ्तार अभियुक्तगण ने पूछताछ मे घटना के संबंध में बताया कि साहब बोलेरो गाड़ी (मैक्सीट्रक पावर स्टीयरिंग) पर 02 अदद बैलो को लादकर काटने के लिए महाराजगंज तराई से नेपाल ले जा रहे थे ।