टाइनी टाट्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में प्रतियोगिता के नतीजे घोषित, प्रतिभाशाली बच्चों ने दिखाई चमक
रिपोर्ट राम चरित्र वर्मा
विद्यालयी प्रतियोगिता के नतीजे आए, उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को किया गया सम्मानित
कड़ी टक्कर के बीच घोषित हुए प्रतियोगिता के परिणाम, विजेताओं में खुशी की लहर
उतरौला (बलरामपुर)टाइनी टाट्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल, उतरौला में आयोजित पाक कला (कुकिंग) प्रतियोगिता में छात्राओं ने अपनी प्रतिभा और सृजनात्मकता का शानदार प्रदर्शन किया। विद्यालय की लगभग 25 टीमों ने विभिन्न प्रकार के स्वादिष्ट और आकर्षक व्यंजनों का निर्माण कर प्रतियोगिता को बेहद रोचक बना दिया।निर्णायक मंडल द्वारा व्यंजनों के स्वाद, प्रस्तुति, स्वच्छता और रचनात्मकता के आधार पर परिणाम घोषित किए गए।प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कक्षा 9 की छात्रा ओमामा ग्रुप,द्वितीय स्थान कक्षा 5 की छात्रा अनुष्का ग्रुप और तृतीय स्थान कक्षा 6 की छात्रा अनीशा ग्रुप ने प्राप्त किया।विजेताओं को विद्यालय के डायरेक्टर सैफ अली द्वारा नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर डायरेक्टर सैफ अली ने कहा कि विद्यालय में इस प्रकार की प्रतियोगिताएँ छात्रों के सर्वांगीण विकास की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। उन्होंने बताया कि पाक कला न केवल एक हुनर है, बल्कि आत्मनिर्भरता, रचनात्मकता और धैर्य का भी प्रतीक है। उन्होंने विजेता एवं प्रतिभागी सभी छात्राओं की सराहना करते हुए कहा कि बच्चों का उत्साह और प्रस्तुत किए गए व्यंजन वास्तव में काबिल-ए-तारीफ़ थे।
विद्यालय के प्रधानाचार्य मनीष कुमार सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि विद्यालय का उद्देश्य केवल पाठ्य ज्ञान प्रदान करना ही नहीं, बल्कि बच्चों में व्यावहारिक कौशल और जीवन प्रबंधन जैसी क्षमताओं को भी विकसित करना है। उन्होंने कहा कि कुकिंग प्रतियोगिता बच्चों को नई चीजें सीखने, टीमवर्क, समय प्रबंधन और रचनात्मक सोच विकसित करने का अवसर प्रदान करती है।कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के शिक्षकों और स्टाफ सदस्यों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। प्रतियोगिता का वातावरण उत्साह, नवाचार और सहभागिता की भावना से भरपूर रहा, जिसने छात्रों को अपनी प्रतिभा निखारने का एक शानदार मंच प्रदान किया।