पावर हाउस अचलपुर चौधरी के कर्मचारी पर लगा गंभीर आरोप
रिपोर्ट -ब्यूरो बलरामपुर
पीड़ित बोला—22 हजार रुपये जबरन जमा करवाए, रसीद तक नहीं दी
सहजौरा, सादुल्लाहनगर।ग्राम सभा सहजौरा में बिजली विभाग की कार्यशैली को लेकर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। स्थानीय निवासी अंसार अली ने विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों पर अवैध वसूली, गलत बिलिंग और धमकाने के आरोप लगाए हैं।पीड़ित अंसार अली के अनुसार 13 अगस्त 2025 को विभाग के कर्मचारियों ने बिना किसी जांच-पड़ताल के मनमाने तरीके से बिजली बिल तैयार किया। आरोप है कि उनसे 22,000 रुपये जबरन जमा करवाए गए, जबकि जमा राशि की कोई रसीद तक उपलब्ध नहीं कराई गई।
अंसार अली ने बताया कि जब उन्होंने यह कहते हुए विरोध किया कि बिल गलत है, तो कर्मचारियों ने उन्हें जेल भेजने की धमकी दी और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया।मैं पूरी तरह टूट चुका हूं। गलत बिल देकर डराया-धमकाया जा रहा है। मैं सिर्फ न्याय चाहता हूं।मामले पर जब एसडीओ उतरौला से बात की गई तो उन्होंने अंसार अली के आरोपों को झूठा और निराधार बताया।
एसडीओ ने कहा—
ऑनलाइन साइट का दुरुपयोग किया जा रहा है। हमारे किसी भी अधिकारी या कर्मचारी ने ऐसी कोई हरकत नहीं की है।ग्रामीणों में इस मामले को लेकर चर्चा तेज है। उपभोक्ता विभागीय कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।