Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

डीएम की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न

रिपोर्ट -राम चरित्र वर्मा

डीएम ने सड़क दुर्घटनाओं का विस्तृत ऑडिट करते हुए नए ब्लैक स्पॉट चिन्हित किए जाने के निर्देश दिए

शहरी क्षेत्र बलरामपुर एवं उतरौला में ट्रैफिक प्रबंधन को और सुदृढ़ किए जाने पर जोर दिया गया

नगर पालिका क्षेत्रों में फुटपाथों को अतिक्रमण-मुक्त कराए जाने के निर्देश दिए

बलरामपुर।जिलाधिकारी विपिन कुमार जैन की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आज सम्पन्न हुई। बैठक में सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम, सुरक्षित आवागमन तथा ट्रैफिक प्रबंधन को सुदृढ़ किए जाने से संबंधित महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई।जिलाधिकारी ने हाल ही में हुई सड़क दुर्घटनाओं का गहन ऑडिट कराए जाने के निर्देश दिए तथा बताया कि दुर्घटनाओं के कारणों की पहचान कर जिले के भीतर नए ब्लैक स्पॉट चिन्हित किए जाएँ, ताकि उन स्थानों पर त्वरित सुधारात्मक कदम उठाए जा सकें।शहरी क्षेत्र बलरामपुर एवं उतरौला में बढ़ते ट्रैफिक दबाव को देखते हुए ट्रैफिक प्रबंधन को और मजबूत करने पर विशेष जोर दिया गया। डीएम ने सम्बंधित अधिकारियों को संकेतक, रोड मार्किंग, पार्किंग प्रबंधन तथा संवेदनशील चौराहों पर आवश्यक व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने के निर्देश दिए।इसके साथ ही, डीएम ने नगर पालिका क्षेत्रों में फुटपाथों को पूरी तरह से अतिक्रमण-मुक्त कराए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देशित किया कि फुटपाथों पर व्यवसायिक अतिक्रमण को चिह्नित कर नियमित रूप से हटाया जाए और नगर निकाय सतत मॉनिटरिंग सुनिश्चित करें।बैठक में पुलिस विभाग, परिवहन विभाग, लोक निर्माण विभाग, नगर निकायों एवं अन्य संबंधित अधिकारियों ने प्रतिभाग किया और सड़क सुरक्षा से जुड़ी प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की। डीएम ने कहा कि सड़क सुरक्षा जिला प्रशासन की शीर्ष प्राथमिकताओं में है और सभी विभागों को समन्वय के साथ निर्धारित कार्ययोजना पर समयबद्ध कार्रवाई करनी होगी।इस दौरान एडीएम वित्त एवं राजस्व ज्योति राय, एआरटीओ व अन्य संबंधित अधिकारी कर्मचारीगण उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.