जिलाधिकारी ने किया चीनी मिल बलरामपुर का विस्तृत निरीक्षण
रिपोर्ट – ब्यूरो बलरामपुर
बलरामपुर।जिलाधिकारी विपिन कुमार जैन ने आज चीनी मिल बलरामपुर का निरीक्षण कर उत्पादन इकाई, मशीनरी संचालन, श्रमिक सुरक्षा व्यवस्था एवं अग्नि सुरक्षा मानकों का विस्तृत जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान मिल परिसर में सुरक्षा उपकरणों की उपलब्धता, मशीनों की कार्य स्थिति, स्वच्छता व्यवस्था तथा श्रमिकों के लिए लागू सुरक्षा प्रोटोकॉल की गहन समीक्षा की गई।डीएम ने प्रबंधन को निर्देशित किया कि मिल में कार्यरत श्रमिकों को सुरक्षा संबंधी प्रशिक्षण नियमित रूप से उपलब्ध कराया जाए तथा सभी मशीनों पर सुरक्षा गार्ड और अलर्ट सिस्टम सुचारू स्थिति में रखें।इस दौरान संबंधित अधिकारी कर्मचारीगण उपस्थित रहें।