सादुल्ला नगर मे दिखा यातायात माह का असर चलाया गया सघन चेकिंग अभियान
रिपोर्ट – पवन गुप्ता
सादुल्लानगर/बलरामपुर।पूरे उत्तर प्रदेश सहित प्रदेश के सभी जनपदों मे चल रहे यातायात माह को लेकर बलरामपुर जनपद के थाना सादुल्लानगर क्षेत्र मे चलाया गया चेकिंग अभियान जिसमे यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालो का थाना प्रभारी सादुल्लानगर सत्येंद्र वर्मा द्वारा मय पुलिस बल के साथ मुबारक मोड़ तिराहे पर आने जाने वाले वाहनों का सघन चेकिंग करते हुए ट्रक,बस,चार पहिया वाहन,दो पहिया वाहन मे लगे प्रेशर हॉर्न,सीट बेल्ट,दो पहिया वाहन पर तीन सवारी,ओवरस्पीड बिना हेलमेट,मॉडिफाइ साइलेंसर लगे वाहनों का मोटर अधिनियम के तहत एक दर्जन वाहनों का चालान किया गया तथा आने जाने वाले वाहन सवार लोगो के यातायात नियमों के प्रति जागरूक करते हुए यातायात नियमों का पालन करने के लिए भी बताया गया।