Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

24 उर्वरक दुकानों की जांच, अनियमितता पर 06 को चेतावनी नोटिस जारी

रिपोर्ट – ब्यूरो बलरामपुर

बलरामपुर।शासन के निर्देशों के क्रम में जनपद में रबी सीजन में कृषक भाइयों को निर्धारित मूल्य पर सुलभ रूप से उर्वरक उपलब्ध कराए जाना सुनिश्चित किए जाने हेतु जिलाधिकारी विपिन कुमार जैन द्वारा उर्वरक विक्रेताओं,प्रतिष्ठानों (थोक एवं फुटकर) की जांच हेतु राजस्व एवं कृषिविभाग के अधिकारियों की तहसीलवार टीम गठित की गई।इसी क्रम में गठित टीमों द्वारा जनपद की तीनों तहसीलों में कीटनाशी दवाओं की उपलब्धता, मूल्य, गुणवत्ता एवं वितरण व्यवस्था की जांच की गई। निरीक्षण के दौरान कुल 24 दुकानों का भौतिक सत्यापन/निरीक्षण किया गया तथा 12 कीटनाशियों के नमूने संकलित किए गए।निरीक्षण के दौरान अनियमितता पाए जाने पर 4 विक्रेताओं को कारण बताओ नोटिस एवं 6 विक्रेताओं को चेतावनी नोटिस जारी की गई है।जिलाधिकारी द्वारा स्पष्ट निर्देश दिए गए कि किसानहित को सर्वोपरि रखते हुए जिले में उचित दर पर उर्वरक, बीज एवं कीटनाशी दवाओं का वितरण सुनिश्चित किया जाए तथा किसी भी प्रकार का कृत्रिम अभाव या जमाखोरी किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही कीटनाशी अधिनियम 1968 एवं नियमावली 1971 के अंतर्गत की जाएगी।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.