पुलिस अधीक्षक ने संविधान की प्रस्तावना पढ़कर अधिकारी, कर्मचारीगण को संविधान की शपथ दिलाई गई
रिपोर्ट – ब्यूरो बलरामपुर
बलरामपुर।आज दिनांक 26 नवंबर 2025 को संविधान दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक बलरामपुर विकास कुमार द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय बलरामपुर में उपस्थित समस्त अधिकारी,कर्मचारीगण को संविधान की प्रस्तावना एवं मौलिक कर्तव्यों की जानकारी दी गई तथा संविधान मे निहित आदर्शों,उद्देशिका को स्मरण कराते हुए संविधान की शपथ दिलाई गयी।यह शपथ हमें संविधान के प्रति अपनी जिम्मेदारी की याद दिलाती है और हमें देश के विकास में योगदान देने के लिए प्रेरित करती है। यह शपथ हमें संविधान के मूल्यों और आदर्शों को अपनाने और उनका पालन करने के लिए प्रेरित करती है।इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी नगर श्रीमती ज्योति श्री व क्षेत्राधिकारी कार्यालय/ललिया डी0के0 श्रीवास्तव, प्रतिसार निरीक्षक बिहारी सिंह यादव व अन्य अधिकारी, कर्मचारीगण उपस्थित रहे।