मध्यान्ह भोजन योजना का ग्यारह करोड़ से अधिक धन को गबन करने वाले 05 अभियुक्त गिरफ्तार
रिपोर्ट – ब्यूरो बलरामपुर
बलरामपुर।दिनांक 26.11.2025 को शुभम शुक्ला जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जनपद बलरामपुर की जांचोपरान्त तहरीर दिया गया कि विपक्षीगण द्वारा मध्यान्ह भोजन योजना (डीसी एमडीएम) द्वारा कई व्यक्तियों के साथ दुरभिसंधि कर सरकारी दस्तावेजों में कूटरचना करते हुये प्रथम दृष्टया ग्यारह करोड़ से अधिक सरकारी धन का गबन करने के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 297/2025 धारा 409,467,468,471,120(B), 201 भा0द0वि0 बनाम 1. डीसी एमडीएम फिरोज अहमद खान आदि 45 नफर पंजीकृत कर कर विवेचनात्मक कार्यवाही की जा रही है।पुलिस अधीक्षक बलरामपुर विकास कुमार द्वारा मध्यान्ह भोजन योजना का ग्यारह करोड़ से अधिक सरकारी धन का गबन करने की घटना कारित करने वाले अभियुक्तों फिरोज अहमद पुत्र जहीउद्दीन निवासी बरगदवा सैफ थाना पचपेड़वा जनपद बलरामपुर(डीसी एनडीएम) अशोक कुमार गुप्ता पुत्र बाबूलाल गुप्ता निवासी बलुआ बलुई थाना कोतवाली देहात जनपद बलरामपुर (प्रधानाध्यापक) नसीम अहमद पुत्र लाल मोहम्मद निवासी चयपुरवा थाना गैसड़ी जनपद बलरामपुर (ग्राम प्रधान)मो0 अहमदुल कादरी पुत्र मो0 हफीजुल्ला नईमी निवासी मध्यनगर थाना पचपेड़वा जनपद बलरामपुर( अभि0समिति अध्यक्षN0.) मलिक मुन्नवर पुत्र मलिक भिखुल्लाह निवासी धुसवा पो0 इटईरामपुर थाना गैड़ास बुजुर्ग जनपद बलरामपुर( सहायक अध्यापक) की गिरफ्तारी हेतु दिये गये निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पाण्डेय व क्षेत्राधिकारी नगर ज्योति श्री के पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह थाना कोतवाली नगर एवं टीम के कुशल नेतृत्व में दिनांक 27.11.2025 को थाना स्थानीय पर पंजिकृत मु0अ0सं0 297/2025 धारा 409,467,468,471,120(B), 201 भा0द0वि0 से संबंधित अभियुक्तों के गिरफ्तारी हेतु थाना कोतवाली नगर पुलिस टीम द्वारा मिलने के संभावित स्थानों पर दबिश दी जा रही थी कि मुखबिर खास की सूचना पर अभियुक्त मलिक मुन्नवर पुत्र मलिक भिखुल्लाह निवासी धुसवा पो0 इटईरामपुर थाना गैड़ास बुजुर्ग जनपद बलरामपुर को सैफ कालोनी निमकौनी बलुआ व फिरोज अहमद पुत्र जहीउद्दीन निवासी बरगदवा सैफ थाना पचपेड़वा जनपद बलरामपुर, अशोक कुमार गुप्ता पुत्र बाबूलाल गुप्ता निवासी बलुआ बलुई थाना कोतवाली देहात जनपद बलरामपुर, नसीम अहमद पुत्र लाल मोहम्मद निवासी चयपुरवा थाना गैसड़ी जनपद बलरामपुर, मो0 अहमदुल कादरी पुत्र मो0 हफीजुल्ला नईमी निवासी मध्यनगर थाना पचपेड़वा जनपद बलरामपुर को नार्मल तिराहा निकट बड़ा परेड ग्राउंड से गिरफ्तार कर न्यायालय रवाना किया जा रहा है ।अभियुक्त फिरोज अहमद खां जिला समन्वयक, मध्यान्ह भोजन योजना (डीसी एनडीएम) बलरामपुर से पूछताछ की तो बता रहे है कि बेसिक शिक्षा विभाग के आई०वी०आर०एस० पोर्टल से विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्रों की संख्या को ज्ञात करके छात्रों की संख्या के सापेक्ष शासन द्वारा निर्धारित कन्वर्जन कास्ट के गुणान्क में धनराशि की गणना कर एक्सल सीट तैयार की जाती थी तथा बी०एस०ए० से अग्रसारित कराकर वित्त लेखा अधिकारी बेसिक शिक्षा से परीक्षित कराकर स्वीकृति हेतु जिलाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत की जाती थी।एक्सल सीट को जिलाधिकारी द्वारा अनुमोदित कर दिये जाने के उपरान्त उस एक्सल सीट को पी०एफ०एम०एस० पोर्टल पर अपलोड कर दिया जाना चाहिए, ताकि एक्सल सीट पर अंकित धनराशि विद्यालयों के खाते में पहुँच जाय, परन्तु इस स्तर पर मूल एक्सल सीट को अपलोड न करके अपने सहयोगी विद्यालयों के खातों में अंकित धनराशि को बढ़ाकर उसी बढ़ायी हुयी धनराशि के सापेक्ष धनराशि अन्य विद्यालयों के खातों से कम कर दी जाती थी, जिससे जिलाधिकारी द्वारा अनुमोदित धनराशि में कोई अंतर नहीं आता था। इस प्रकार कूट रचना के फलस्वरूप जिन विद्यालयों में धनराशि बढ़ाकर भेजी जाती थी, उन विद्यालयों के प्रधानाध्यापक, ग्राम प्रधान व अभिभावक समिति के अध्यक्ष द्वारा धनराशि को निकालकर आपस में बांट लिया जाता था।