तेज़ रफ़्तार बाइक ने मारी टक्कर, 55 वर्षीय बुज़ुर्ग की मौत
रिपोर्ट -ब्यूरो बलरामपुर
शादी समारोह में जा रहे थे देवी प्रसाद, लखनऊ में इलाज के दौरान दम तोड़ा
बलरामपुर। थाना क्षेत्र रेहरा बाजार के बैरिया बैरिया सुरजनपुर बसहवा के पास 22 तारीख को हुए सड़क हादसे में बैरिया खास निवासी देवी प्रसाद पुत्र काशीराम (55) की मौत हो गई। घायल अवस्था में उन्हें बलरामपुर होते हुए लखनऊ रेफर किया गया था, जहाँ इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।सूत्रों के अनुसार, देवी प्रसाद सुरजनपुर क्षेत्र में एक लड़की की शादी में शामिल होने जा रहे थे। तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार बाइक ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर मारने वाले बाइक सवार की पहचान विनय कुमार यादव (35) पुत्र नंदलाल, निवासी बैरिया सुजानपुर रामजीवन डीह के रूप में हुई है।हादसे में गंभीर रूप से घायल देवी प्रसाद को पहले बलरामपुर जिला अस्पताल ले जाया गया, जहाँ हालत नाज़ुक होने पर उन्हें लखनऊ रेफर कर दिया गया। डॉक्टरों के काफी प्रयासों के बावजूद बुधवार को उनकी मृत्यु हो गई।परिवार में घटना के बाद कोहराम मचा हुआ है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।