Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

पुलिस टीम ने दो वर्षो से गुमशुदा महिला को बरामद कर परिजनों को किया सुपुर्द

रिपोर्ट – ब्यूरो बलरामपुर

बलरामपुर।पुलिस अधीक्षक बलरामपुर विकास कुमार के निर्देशन में जनपद में चलाए जा रहे मिशन शक्ति फेज -5 अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पाण्डेय व क्षेत्राधिकारी नगर ज्योतिश्री के पर्यवेक्षण में व थानाध्यक्ष गौरा चौराहा हरीश सिंह के कुशल नेतृत्व में थाना स्थानीय पर आवेदक मो0 सलीम पुत्र पीर मोहम्मद निवासी ग्राम सिसहना थाना गौरा चौराहा जनपद बलरामपुर की लिखित तहरीर कि आवेदक की पुत्री उम्र करीब-24 वर्ष दिनांक 02.06.2024 को सुबह करीब 8.00 बजे अपनी माँ के साथ घास काटने के दौरान रास्ता भटक कर कही चले जाने व काफी तालाश करने पर न मिलने पर के सम्बन्ध में गुमशुदगी दिनांक 02.06.2024 को थाना स्थानीय पर पंजीकृत किया गया था। गुमशुदा के पिता द्वारा अपने ब्यान मे बताया गया कि उनकी पुत्री मंद बुद्धि व मानसिक रोगी है गुमशुदा के पतारसी व सुरागरसी के दौरान जरिये मोबाइल आश्रम पुरलिया सीता राम शाह भवन,गाड़ी खाना ,दसेरबाँध मोड़ जिला पुरुलिया(पश्चिम बंगाल)से सूचना प्राप्त हुई कि गुमशुदा पुरुलिया अपना घर आश्रम में एक वर्ष से रह रही है।जहाँ उसका आश्रम में ही इलाज हुआ। ठीक होने पर अपना नाम पता आश्रम कर्मियों को बताया गया। जिसके पश्चात आश्रम कर्मचारियों द्वारा बलरामपुर पुलिस से सम्पर्क किया गया।तत्पश्चात गुमशुदा के पिता सलीम पुत्र पीर मोहम्मद को थाना स्थानीय पर बुला कर जरिए व्हाट्सएप वीडियो काल गुमशुदा से बात कराई गयी तो आवेदक सलीम ने अपने पुत्री की पहचान करते हुए बताया की यही मेरी पुत्री है।
इस क्रम मे थाना स्थानीय से टीम गठित कर गुमशुदा की बरामदगी हेतु आवेदक सलीम को साथ लेकर आश्रम पुरलिया अपना घर आश्रम (पश्चिम बंगाल) पहुंच कर गुमशुदा को सकुशल साथ लेकर थाना गौरा चौराहा पहुचें व गुमशुदा को परिजन को सकुशल सुपुर्द किया गया।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.