पुलिस ने 24 घंटे में खोली अज्ञात हत्या की गुत्थी, तीन आरोपी गिरफ्तार
रिपोर्ट – स्कंद दास अयोध्या धाम
अयोध्या। पुलिस लाइन सभागार में आयोजित प्रेसवार्ता में एसपी ग्रामीण बलवंत चौधरी ने बताया कि थाना हैदरगंज पुलिस ने ऑपरेशन त्रिनेत्र और इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्यों की मदद से अज्ञात शव की हुई हत्या का सिर्फ 24 घंटे में सफल अनावरण कर तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।03 दिसंबर 2025 को मऊ ग्रामसभा के पास विशुही नदी में एक अज्ञात शव मिलने की सूचना पर पुलिस सक्रिय हुई। ऑपरेशन त्रिनेत्र के कैमरों और फोटो वाट्सऐप ग्रुप के जरिए मृतक की पहचान यदुनाथ पुत्र स्व. दयाराम कोरी के रूप में हुई। पुत्र सुरजीत की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर तीन टीमों का गठन किया गया।04 दिसंबर की सुबह मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने तीन अभियुक्तों रामकुमार शुक्ला (40)रामबाबू उर्फ आयुष यादव (21) दिलीप उर्फ चलाकी (19)निवासी सहावां, थाना बीकापुर को गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि मृतक ने पहले अभियुक्त रामकुमार की बेटी व मां को गाली दी थी। इससे नाराज होकर तीनों ने योजनाबद्ध तरीके से यदुनाथ को ऑटो में बैठाकर ले गए और ईंट से कुचलकर हत्या कर दी। बाद में शव को विसुही नदी पुल से नीचे फेंक दिया गया।पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर एक ईंट (आला-ए-कत्ल) और तीन पहिया ऑटो (UP 42 DT 5010) बरामद किया।
मु.अ.सं. 156/2025, धारा 103(1)/238/3(5) बीएनएस व SC/ST Act
आरोपी रामबाबू का पूर्व आपराधिक इतिहास भी मिला। पुलिस टीम थानाध्यक्ष विवेक कुमार राय, उप निरीक्षक श्रीपति मौर्य, उप निरीक्षक बुद्धिमान सिंह, का. नरेंद्र भारद्वाज, कास्टेबल अभिषेक यादव, कास्टेबल गौरव कुमार, का. कुंवर पाल।