Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

झारखंडी मंदिर रेलवे क्रॉसिंग पर आरओबी के निर्माण हेतु डीएम ने किया स्थलीय निरीक्षण

रिपोर्ट – ब्यूरो बलरामपुर

डीएम ने अधिशासी अभियंता एनएच लखनऊ को आरओबी के निर्माण प्रारंभ किए जाने संबंधी सभी प्रक्रिया एवं औपचारिकताएं पूर्ण किए जाने में तेजी लाएं जाने के दिए निर्देश

बलरामपुर।झारखंडी मंदिर रेलवे क्रॉसिंग पर आरओबी के निर्माण हेतु जिलाधिकारी विपिन कुमार जैन द्वारा विस्तृत स्थलीय निरीक्षण किया गया।निरीक्षण के दौरान उन्होंने उपलब्ध डिज़ाइन तथा निर्माण से जुड़े अन्य तकनीकी पहलुओं की जानकारी संबंधित अधिकारियों से प्राप्त की। निरीक्षण के समय अधिशासी अभियंता एनएच लखनऊ, अधिशाषी अभियंता पीडब्लूडी व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि आरओबी निर्माण प्रारंभ किए जाने हेतु आवश्यक अनुमोदन, एनओसी, डीपीआर अद्यतन सहित सभी प्रक्रियाओं एवं औपचारिकताओं को प्राथमिकता के आधार पर तेजी से पूर्ण कराया जाए।उन्होंने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि प्रस्तावित आरओबी जनहित से जुड़ा अत्यंत महत्वपूर्ण कार्य है, आरओबी के निर्माण से यातायात सुगम होगा , जाम से निजात मिलेगी। जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों को निर्देशित किया कि अंतर्विभागीय समन्वय स्थापित करते हुए कार्यवाही को समयबद्ध ढंग से आगे बढ़ाया जाए तथा नियमित प्रगति रिपोर्ट उपलब्ध कराई जाए।इस दौरान सहायक अभियंता एनएच आलोक शुक्ल व अन्य संबंधित अधिकारी, कर्मचारीगण उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.