बार संघ उतरौला की अहम बैठक संपन्न
रिपोर्ट – ब्यूरो बलरामपुर
उतरौला(बलरामपुर )अधिवक्ता संघ की एक बैठक अध्यक्ष अखिलेश सिंह की अध्यक्षता में तहसील स्थित बार संघ भवन में बुधवार को सम्पन्न हुई।बैठक में अधिकारियों की कार्यशैली को लेकर आक्रोश जताया तथा न्यायालयों पर लेखपाल से कार्य लिए जाने का मुद्दा छाया रहा।अधिवक्ताओं की नाराजगी इस बात को लेकर अधिक रही कि पत्रावली आदेश में जाने के बाद आदेश नहीं हो पाता है जिससे अनावश्यक विवाद के साथ साथ वादकारियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है।विदित हो करीब एक वर्ष से तहसील न्यायालयों का कार्य लेखपालों के माध्यम से कराया जा रहा है।बैठक में अधिकारियों द्वारा मनमाने तरीके से पत्रावलियों में आदेश करने व बिना प्रक्रिया के आदेश पारित किए जाने पर आक्रोश जताया।बैठक में अधिवक्ताओं को उपजिलाधिकारी के पत्र से अवगत कराया कि समस्या के लिए अधिवक्ताओं से वार्ता करना चाहते है।वार्ता के लिए पहुंचे अधिवक्ताओं ने उपजिलाधिकारी के अतिरिक्त अन्य अधिकारी के न होने के कारण वार्ता करने से मना कर दिया।वकील व अधिकारियों के बीच वार्ता शुक्रवार को की जाएगी।अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने बताया कि एस आई आर में व्यस्तता के चलते वार्ता शुक्रवार को होगी जिसमें सभी अधिवक्तागण व तहसील के न्यायिक अधिकारी मौजूद रहेंगे।बैठक में प्रह्लाद यादव,इजहारुल हसन,मुस्तफा हुसैन,लालजी मिश्रा,मार्कण्डेय मिश्र,वासुदेव वर्मा,रवि मिश्र,अमित श्रीवास्तव,देवेंद्र कुमार,सुमित श्रीवास्तव,मोहम्मद असगर,बब्बर अली,मोहिब खान, राधेश्याम,अजय कुमार,रामचन्द्र जायसवाल सहित अन्य अधिवक्तागण मौजूद रहे।