Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के अंतर्गत ब्लॉक स्तरीय क्विज व मॉडल प्रतियोगिता का किया गया आयोजन

रिपोर्ट – ब्यूरो बलरामपुर

गैडास बुजुर्ग,बलरामपुर। बुधवार को ब्लाक संसाधन केंद्र गैड़ास बुजुर्ग पर राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के अंतर्गत ब्लॉक स्तरीय क्विज व मॉडल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।प्रतियोगिता के माध्यम से बच्चो में विज्ञान के प्रति रुचि विकसित करने पर बल दिया गया। इस प्रतियोगिता में ब्लॉक के समस्त उच्च व कम्पोजिट विद्यालय स्तर पर चयनित बच्चो ने प्रतिभाग किया। खंड शिक्षा अधिकारी विनय कुमार चौधरी ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। प्रतियोगिता एआरपी मनीष पांडेय, वाचस्पति पांडेय, रामगोपाल शुक्ला, उत्कर्ष श्रीवास्तव, वीरेंद्र बहादुर की देखरेख में संपन्न हुई।क्विज में कम्पोजिट विद्यालय बांक के अखिलेश वर्मा ने प्रथम, उच्च प्राथमिक विद्यालय धौरहरा की मैसरा खान ने द्वितीय, कंपोजिट विद्यालय घिरावनडीह मीना देवी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कस्तूरबा गांधी गैड़ास बुजुर्ग विद्यालय की ममता यादव को चतुर्थ, पीएमश्री नगवा के दीपचंद को पांचवें स्थान से संतोष करना पड़ा। मॉडल प्रतियोगिता में उच्च प्राथमिक विद्यालय गैड़ास बुजुर्ग के मनीषा वर्मा व आराध्या श्रीवास्तव, युपीएस बंजरिया की सोनाक्षी मिश्रा व नेहा वर्मा तथा कम्पोजिट विद्यालय बांक भवानीपुर की कटरीना ख़ान का चयन हुआ।बीईओ विनय कुमार चौधरी द्वारा विजय प्रतिभागियों को मेटल ट्रॉफी पेन ज्योमेट्री बॉक्स आदि देकर पुरस्कृत किया गया। इसके अलावा सभी बच्चों को प्रमाण पत्र देकर उत्साह आवर्धन किया। सुबह 9 बजे से अपराह्न 3 बजे तक चले इस प्रतियोगिता में छात्रों के लिए भोजन की व्यवस्था की गई थी। उन्होंने बताया कि विज्ञान प्रदर्शनी हेतु चयनित सभी दस छात्र जिला स्तर पर प्रतिभाग करेंगे।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.