मेगा स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में जिलाधिकारी ने किया रक्तदान
रिपोर्ट – राम चरित्र वर्मा
बलरामपुर।महाराजा अग्रसेन मंदिर प्रांगण में आज मेगा स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें जिलाधिकारी विपिन कुमार जैन ने स्वयं रक्तदान कर आमजन को रक्तदान के लिए प्रेरित किया। जिलाधिकारी ने कहा कि रक्तदान महादान है और एक यूनिट रक्त कई जरूरतमंद मरीजों का जीवन बचा सकता है।शिविर के दौरान जिलाधिकारी ने रक्तदाताओं से संवाद करते हुए कहा कि स्वस्थ व्यक्ति को नियमित अंतराल पर स्वैच्छिक रूप से रक्तदान करना चाहिए। उन्होंने बताया कि रक्तदान से न केवल जरूरतमंदों को लाभ मिलता है, बल्कि रक्तदाता के स्वास्थ्य पर भी इसका कोई नकारात्मक प्रभाव नहीं पड़ता।मेगा रक्तदान शिविर में युवाओं, सामाजिक संगठनों के सदस्यों एवं आम नागरिकों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की।शिविर में स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा रक्तदाताओं की प्राथमिक जांच, पंजीकरण, रक्त संग्रह एवं आवश्यक चिकित्सीय व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गईं।इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ मुकेश रस्तोगी व अन्य संबंधित अधिकारी,कर्मचारीगण उपस्थित रहें।