विशेष किशोर पुलिस ईकाई एंव एंटी हयूमन ट्रैफिकिगं की मासिक सम्वन्य गोष्ठी सम्पन्न
रिपोर्ट – ब्यूरो बलरामपुर
बलरामपुर।आज दिनांक- 15/12/2025 को रिजर्व पुलिस लाइन स्थित सभागार बलरामपुर में पुलिस अधीक्षक बलरामपुर विकास कुमार के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक(नोडल) एएचटी/एसजेपीयू, जनपद बलरामपुर की अध्यक्षता में एएचटीयू (एंटी हयूमन ट्रैफिकिंग ) तथा विशेष किशोर पुलिस इकाई/(एसजेपीयू) की समन्वय गोष्ठी व कार्यशाला का आयोजन किया गया ।इस कार्यशाला में मानव तस्करी , अनैतिक देह व्यापार एवं महिलाओ और बालकों के उत्पीडन, पाक्सो एक्ट की विवेचना के संबंध में व बाल श्रम, भिक्षावृत्ति, बालविवाह की रोकथाम एक युद्ध नशे के विरुद्ध के लिए कार्य योजना तैयार की गई तथा इस परिप्रेक्ष्य में प्रस्थापित नियमो एवं अधिनियमों के प्रभावी कार्यान्वयन हेतु दिशा निर्देश दिये गये तथा समय – समय पर इस सम्बन्ध में न्यायालय द्वारा पारित निर्णयों एवं उक्त क्रम में जारी शासनादेशो से अवगत कराया गया ।उपरोक्त गोष्ठी व कार्यशाला में उपस्थित, स्वास्थ्य विभाग से डॉ मोहनलाल जायसवाल,डॉ दिलीप मिश्रा,50वी बटालियन निरीक्षक रजत पाण्डेय, एसएसबी नौवां बटालियन से निरीक्षक राहुल रंजन,सीडब्लूसी से सदस्य श्रीमती कविता त्रिपाठी6 राकेश श्रीवास्तव, समाज कल्याण से मंगल दीप,महिला कल्याण विभाग से विशाल गुप्ता, ग्रामीण बौद्ध कल्याण सेवा संस्थान से उमेश कुमार चौधरी, देहात इंडिया से अजय कुमार, पवन कनौजिया,भारतीय जन कल्याण सेवा संस्थान से देवता दीन पाण्डेय, पप्पू तिवारी,बचपन बचाओ आंदोलन से अमन शाही, पंचशील समाज कल्याण संस्थान से ओमप्रकाश,महिला कल्याण विभाग से अमरकांत, 1098 चाइल्ड हेल्पलाइन से प्रदीप कुमार जायसवाल व प्रिया श्रीवास्तव, जगमोहन सेवा संस्थान से जाकिर हुसैन, वन स्टाफ सेंटर से निरीक्षक श्रीमती विनीता चतुर्वेदी, श्रीमती मधु वर्मा, थाना एएचटी प्रभारी उपनिरीक्षक सूरज कुमार एसजेपीयू प्र0 महिला उपरीक्षक नीलोफर बानो, हेड कांस्टेबल रूपेश कुमार, कांस्टेबल असलम सिद्दीकी, महिला कांस्टेबल अर्चना, महिला कांस्टेबल ज्योति गुप्ता, महिला कांस्टेबल सुमन देवी व थानों के बाल कल्याण अधिकारी एवं कर्मचारी गण ने प्रतिभाग किया ।