Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

पुलिस टीम ने गो तश्करी के ईनामिया वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार

रिपोर्ट – राम चरित्र वर्मा

बलरामपुर।दिनांक 29.12.2024 को प्रार्थी पवन कुमार शुक्ला पुत्र कृष्णकान्त शुक्ला निवासी इमिलिया कोडर थाना पचपेडवा बलरामपुर द्वारा थाना पचपेड़वा पर सूचना दिया गया कि विगत रात्रि खेत में फसल की रखवारी करते समय इमिलिया कोडर के पास तीन लोग दो बैलो को बांधकर मारते पीटते हुए ले जा रहे थे जिनको रोका टोका गया तो एक व्यक्ति भाग गया व 02 को पकड़ लिया गया जिनके द्वारा अपना नाम व पता क्रमश: सुग्रीव प्रजापती पुत्र प्रभुनाथ निवासी धौबिलिया थाना पचपेड़वा तथा राजकुमार पुत्र मख्नु चौहान निवासी धौबिलिया थाना पचपेड़वा जनपद-बलरामपुर बताया गया तथा मौके से भागे हुए व्यक्ति का नाम गुलाम वारिस उर्फ काकू पुत्र बहरायची निवासी सिसवा मेला थाना पचपेड़वा जनपद बलरामपुर बताया गया तथा उनसे बैलों को बांधकर ले जाने का कारण पूछने पर बताया गया कि हम लोग इन बैलो को जंगल के रास्ते नेपाल में बेचने के लिये ले जा रहे थे । इससे अच्छा दाम मिलता है । इस सूचना के आधार पर थाना पचपेड़वा पर मु0अ0सं0 258/2024 धारा 3/5ए/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रूरता निवारण अधिनियम पंजीकृत किया गया।पुलिस अधीक्षक बलरामपुर विकास कुमार द्वारा वाछिंत,वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु दिये गये सख्त निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पाण्डेय व क्षेत्राधिकारी तुलसीपुर डा0 जितेन्द्र कुमार के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक ओम प्रकाश चौहान थाना पचपेडवा के नेतृत्व में आज दिनांक- 16.12.2025 को थाना पचपेड़वा पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 258/2024 धारा 3/5ए/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रूरता निवारण अधिनियम से संबन्धित प्रकाश में आए ईनामिया वांछित अभियुक्त पीताम्बर पुत्र रामलखन निवासी अमरूतहवा डीहवा थाना गनेशपुर जनपद कपिलवस्तु राष्ट्र नेपाल को भाथर पुल से गिरफ्तार कर न्यायालय रवाना किया जा रहा है।पीताम्बर पुत्र रामलखन निवासी अमरूतहवा डीहवा थाना गनेशपुर जनपद कपिलवस्तु राष्ट्र नेपाल ध्यातव्य है कि मुकदमा उपरोक्त से संबंधित 03 अभियुक्तों सुग्रीव प्रजापति पुत्र प्रभुनाथ,राजकुमार पुत्र मखनु चौहान निवासी धौबौलिया थाना पचपेडवा बलरामपुर को दिनांक 29.12.2024 को तथा गुलाम वारिस उर्फ काकू पुत्र बहरायची निवासी सिसवा मेला थाना पचपेडवा बलरामपुर को दिनांक 2.1.2025 को ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा पूछताछ में बताया गया कि साहब हम लोग इन बैलो को चोरी से जंगल के रास्ते नेपाल में बेचने के लिये ले जा रहे थे । नेपाल में इनका अच्छा दाम मिलता है ।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.