Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

प्रेमी से मिलने आई प्रेमिका को उतारा मौत के घाट

संवाददाता – शैलेन्द्र सिंह पटेल

बाराबंकी। गोरखपुर से आधी रात्रि प्रेमी से मिलने उसके घर ग्राम शहाबपुर आयी प्रेमिका को प्रेमी के परिजनों ने मिलकर मौत के घाट उतार दिया मंगलवार की भोर नित क्रिया से घर आये प्रेमिका के रक्तरंजित शव को देख प्रेमी की सूचना पर पहुंची मसौली पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है पुलिस अधीक्षक सहित आला अधिकारियो ने घटनास्थल का जायजा लेते हुए फारसेंसिक साक्ष्य एकत्र किये है।मामला मसौली थाना क्षेत्र के ग्राम सहाबपुर मे मंगलवार की सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब हाइवे पर स्थित प्रेमी संदीप यादव पुत्र कमलेश यादव के घर एक कमरे मे बीती रात्रि गोरखपुर से आयी 30 वर्षीय प्रेमिका ममता का रक्तरंजित शव पड़ा मिला जिसकी सूचना फैलते ही अफरातफरी मच गयी प्रेमी की सूचना पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक अमित प्रताप सिंह ने आला अधिकारियो को सूचना देते हुए शव को कब्जे मे लेते हुए पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मौक़े पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय, अपर पुलिस अधीक्षक विकासचंद्र त्रिपाठी, क्षेत्राधिकारी रामनगर गरिमापंथ ने फरसेंसिक टीम के साथ मुआयना करते हुए साक्ष्य एकत्र किये तथा मृतका के परिजनों को सूचना दे दी गयी है।( शादी डाटकाम से शुरु हुई प्रेमकथा मिली मौत की सजा )रिलायंस कम्पनी मे सिविल इंजीनियर ग्राम सहाबपुर निवासी संदीप यादव पुत्र कमलेश यादव व वात्सल्य पब्लिक स्कूल संगम चौराहा गोरखपुर निवासी राजकिशोर की 30 वर्षीय पुत्री ममता से करीब डेढ़ वर्ष पूर्व इस्टाग्राम के एक शादी डाटकाम से हुई मुलाक़ात के बाद परवान चढा प्रेमप्रसंग जीने मरने की हद तक पहुंच गया नतीजा यह हुआ कि सिविल इंजीनियर संदीप यादव अक्सर अपनी प्रेमिका ममता के साथ होटलों मे कमरा लेकर रात्रि गुजारने लगा लेकिन पारिवारिक दबाव के चलते संदीप की गत 4 मई को ग्राम धौकलपुर से एक युवती से हो गयी जिसका अभी गौना नहीं हुआ था। वहीं ममता की भी शादी 26 जुलाई को हो गयी जिसकी विदाई होने के बाद भी ममता व संदीप का प्रेमप्रसंग, बना रहा। बताया जा रहा है कि ममता के दबाव में संदीप एक सप्ताह पूर्व छुट्टी लेकर घर आया था।
बीती आधी रात्रि ममता भी शाहबपुर पहुंच गई। ममता के आने पर संदीप के माता-पिता और चारों बहनों ने विरोध किया। स्थिति को संभालते हुए संदीप ने ममता को वापस भेजने का आश्वासन दिया, जिसके बाद मामला शांत हो गया और सभी लोग सो गए। मंगलवार सुबह संदीप शौच के लिए घर से बाहर गया। लौटने पर जब उसने अपने बिस्तर पर ममता को नहीं पाया तो घर के बाहर आग के पास बैठी मां से पूछताछ की, लेकिन कोई स्पष्ट जवाब नहीं मिला। इसके बाद वह घर के अंदर गया, जहां एक कमरे में ताला लगा हुआ था। ताला तोड़ने पर कमरे के अंदर ममता का शव खून से लथपथ अवस्था में पड़ा मिला। घटना के समय घर से संदीप के पिता कमलेश, माता संतोष कुमारी तथा बहनें सुधा, निधि, मीरा और कंचन मौके पर मौजूद नहीं थीं। संदीप ने तत्काल पीआरबी को सूचना दी। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी अमित प्रताप सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। इसके अलावा पुलिस अधीक्षक,अपर पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी रामनगर, तथा फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने संदीप से पूछताछ शुरू कर दी है और मामले की जांच विभिन्न पहलुओं से की जा रही है।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.