पेंशनर्स दिवस पर डीएम ने पेंशनर्स से किया संवाद
रिपोर्ट – ब्यूरो बलरामपुर
पेंशनर्स की चिकित्सा प्रतिपूर्ति सहित अन्य भुगतान समय से सुनिश्चित किए जाने को पेंशनर्स पोर्टल बनाने की नवीन पहल
पेंशनर्स की सुविधा के लिए पेंशनर्स कक्ष निर्माण का पेंशनर्स के साथ किया भूमि पूजन
बलरामपुर।पेंशनर्स दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी विपिन कुमार जैन द्वारा जनपद के पेंशनर्स के साथ संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी ने पेंशनर्स की समस्याएं ध्यानपूर्वक सुनीं तथा उनके निराकरण हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।जिलाधिकारी ने कहा कि पेंशनर्स के चिकित्सा प्रतिपूर्ति सहित अन्य देय भुगतानों को समय से सुनिश्चित करना प्रशासन की प्राथमिकता है। इसी उद्देश्य से पेंशनर्स की सुविधा एवं पारदर्शिता बढ़ाने हेतु “पेंशनर्स पोर्टल” बनाए जाने की एक नवीन पहल की जा रही है, जिससे पेंशनर्स को अपनी समस्याओं के समाधान में आसानी होगी।जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि सभी सरकारी कार्यालयों में सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों का सम्मानजनक फेयरवेल अनिवार्य रूप से आयोजित किया जाए तथा यह भी सुनिश्चित किया जाए कि सभी प्रकार के भुगतान एवं पेंशन समय से प्राप्त हों, ताकि सेवानिवृत्त कर्मचारियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी द्वारा पेंशनर्स की सुविधा के लिए प्रस्तावित पेंशनर्स कक्ष के निर्माण हेतु पेंशनर्स के साथ भूमि पूजन भी किया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि यह कक्ष पेंशनर्स के लिए संवाद, बैठकों एवं समस्याओं के समाधान का एक स्थायी केंद्र बनेगा।जिलाधिकारी ने पेंशनर्स को आश्वस्त किया कि उनके सम्मान, सुविधाओं एवं अधिकारों की रक्षा के लिए जिला प्रशासन निरंतर प्रतिबद्ध है।इस दौरान एडीएम न्यायिक , वरिष्ठ कोषाधिकारी व अन्य संबंधित अधिकारी, कर्मचारीगण उपस्थित रहें।