Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

नगर पालिका उतरौला द्वारा पुलिस बूथ से तहसील गेट तक अतिक्रमण हटवाया गया

रिपोर्ट – ब्यूरो बलरामपुर

उतरौला(बलरामपुर)।नगरपालिका द्वारा नगर क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त कराने के उद्देश्य से तहसील गेट से पुलिस बूथ तक अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही शुरू कर दी गई है। अभियान का नेतृत्व अधिशासी अधिकारी राजमणि वर्मा एवं नायब तहसीलदार अजीत सिंह ने किया। कार्यवाही के दौरान किसी भी प्रकार की अव्यवस्था से निपटने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा।नगरपालिका की टीम ने सड़क किनारे अवैध रूप से लगाए गए ठेले, गुमटी, अस्थायी दुकानें व अन्य अतिक्रमण हटवाए।अधिकारियों ने अतिक्रमणकारियों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि दोबारा अतिक्रमण पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। ईओ राजमणि वर्मा ने बताया कि यह अभियान नगर की यातायात व्यवस्था सुधारने व आमजन को सुगम आवागमन उपलब्ध कराने के लिए चलाया जा रहा है। आगे भी नगर के अन्य हिस्सों में अतिक्रमण हटाओ अभियान जारी रहेगा।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.