पुलिस टीम ने नाबालिक के साथ दुष्कर्म करने के आरोपी को किया गिरफ्तार
रिपोर्ट – राम चरित्र वर्मा
पचपेड़वा बलरामपुर।दिनांक 13.12.2025 को वादी द्वारा थाना पचपेड़वा जनपद बलरामपुर पर उपस्थित आकर सूचना दी गई कि विपक्षी अनीस पुत्र बाबूलाल द्वारा मेरी नाबालिग पुत्री के साथ दुष्कर्म किया गया,जिसके परिणामस्वरूप वह गर्भवती हो गई। जिसके उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र/सरकारी अस्पताल पचपेड़वा ले गया। जहाँ से प्राथमिक परीक्षण के उपरान्त चिकित्सकों द्वारा बेहतर उपचार हेतु जिला महिला चिकित्सालय, बलरामपुर रेफर किया गया। मेरी बेटी (पीडिता) की गम्भीर हालत देखते हुये मेडिकल कालेज बहराईच रेफर किया गया है। जिस सम्बन्ध में थाना पचपेड़वा पर मु0अ0सं0 235/2025 धारा 64(2) बीएनएस व ¾ व 5j(ii)/6 पाक्सो एक्ट पंजीकृत कर विवेचनात्मक कार्यवाही की गयी।पुलिस अधीक्षक बलरामपुर विकास कुमार द्वारा थाना पचपेड़वा क्षेत्रांतर्गत हुई उक्त दुष्कर्म की घटना में टीम गठित कर शीघ्र अनावरण व अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु दिये गये सख्त निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पाण्डेय व क्षेत्राधिकारी तुलसीपुर डा0 जितेन्द्र कुमार के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक ओम प्रकाश चौहान थाना पचपेडवा के नेतृत्व में आज दिनांक- 18.12.2025 को थाना पचपेड़वा पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 235/2025 धारा 64(2) बीएनएस व ¾ व 5j(ii)/6 पाक्सो एक्ट में विवेचनात्मक कार्यवाही, बयान वादी एवं बयान पीडिता के आधार पर मुकदमा उपरोक्त मे बढोत्तरी धारा 64(2)M बीएनएस व 5L/5j(ii)/6 पाक्सो एक्ट से संबन्धित वांछित अभियुक्त अनीस पुत्र बाबूलाल निवासी शंकरपुर कला थाना पचपेड़वा जनपद बलरामपुर को त्रिलोकपुर से बढनी जाने वाले रास्ते से गिरफ्तार कर न्यायालय रवाना किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि पूर्व में भी अभियुक्त अनीस उपरोक्त द्वारा इसी पीड़िता के अपहरण के संबन्ध में दिनांक 16.02.2025 को वादी द्वारा अभियुक्त अनीस पुत्र बाबूलाल के विरुद्ध अभियोग मु0अ0सं0 31/2025 धारा 137(2) बीएनएस पंजीकृत कराया गया था जिसमें अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था।पुलिस द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त से जब घटना के संबंध में पूछताछ की गयी तो अभियुक्त ने पूछताछ में अपना जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि मैनें जेल से छूटने के बाद पीड़िता से कई बार जबरन संबंध बनाया था ।