Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

उतरौला नगरपालिका द्वारा नगर क्षेत्र में चलाए जा रहे अतिक्रमण हटाओ अभियान पर खड़ा किया सवाल – एजाज मलिक

रिपोर्ट – ब्यूरो बलरामपुर

उतरौला/बलरामपुर।उतरौला समाजवादी पार्टी पूर्व चेयरमैन प्रत्याशी व सपा विधानसभा प्रभारी एजाज मलिक ने उतरौला नगरपालिका द्वारा नगर क्षेत्र में चलाए जा रहे अतिक्रमण हटाओ अभियान पर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि अभियान भेदभावपूर्ण तरीके से चलाया जा रहा है और इसमें केवल गरीब व जरूरतमंद ठेले-खोमचे, रेहड़ी-पटरी लगाने वाले दुकानदारों को ही निशाना बनाया जा रहा है।सपा पूर्व चैयरमेन प्रत्याशी एजाज मलिक ने कहा कि यदि वास्तव में अतिक्रमण हटाने की मंशा है तो उतरौला चौराहे पर स्थित पुलिस बूथ, कोतवाली उतरौला की बाउंड्री वॉल, पुराने अस्पताल के पास नाली पर बनी दुकानें तथा अन्य कई सरकारी भवन, जो अतिक्रमण की जद में आते हैं, उन्हें पहले हटाया जाना चाहिए। इसके बाद ही छोटे दुकानदारों पर कार्रवाई होनी चाहिए।उन्होंने आरोप लगाया कि नगरपालिका प्रशासन प्रभावशाली लोगों और सरकारी भवनों पर कार्रवाई करने से बच रहा है, जबकि गरीब दुकानदारों पर ही सख्ती दिखाई जा रही है। सपा नेता ने कहा कि इस प्रकार की कार्रवाई से रोजगार पर निर्भर गरीब परिवारों के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है।एजाज मलिक ने नगरपालिका से मांग की कि अतिक्रमण हटाओ अभियान निष्पक्ष और समान रूप से चलाया जाए। साथ ही, जिन गरीब दुकानदारों को हटाया जा रहा है, उनके लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जाए, ताकि वे सम्मानपूर्वक अपना रोजगार चला सकें। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि भेदभावपूर्ण कार्रवाई जारी रही तो समाजवादी पार्टी इसका विरोध करेगी।
इस मौके पर सपा प्रदेश सचिव अंसार अहमद खां, सपा नगर अध्यक्ष शकील इदरीशी, मोहम्मद इज़हार खां पप्पू,शमीम खान लंबू,वसीम खान आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.