अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत दूसरे दिन भी गरजा बुलडोजर
filter: 0; fileterIntensity: 0.0; filterMask: 0; captureOrientation: 0; brp_mask:0; brp_del_th:null; brp_del_sen:null; delta:null; module: video;hw-remosaic: false;touch: (-1.0, -1.0);sceneMode: 0;cct_value: 0;AI_Scene: (-1, -1);aec_lux: 0.0;aec_lux_index: 0;albedo: ;confidence: ;motionLevel: -1;weatherinfo: null;temperature: 40;
रिपोर्ट – ब्यूरो बलरामपुर
उतरौला (बलरामपुर)। नगर पालिका परिषद उतरौला द्वारा चलाए जा रहे अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत दूसरे दिन भी बुलडोजर गरजता रहा। यह अभियान पुलिस बूथ से लेकर पुष्पांजलि होटल तक चलाया गया, जहां सड़क के दोनों किनारों पर किए गए अस्थायी व स्थायी अतिक्रमण को हटाया गया। कार्रवाई के दौरान कई दुकानदारों द्वारा किए गए अवैध निर्माण और कब्जे हटाए गए, जिससे मुख्य मार्ग पर आवागमन सुचारु हो सका।अभियान की अगुवाई नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी राजमणि वर्मा एवं नायब तहसीलदार अजीत सिंह ने की। उन्होंने बताया कि अतिक्रमण के कारण नगर में लगातार जाम की समस्या बनी रहती थी, जिससे आम जनता को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। अभियान का उद्देश्य नगर को अतिक्रमण मुक्त बनाकर यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करना है।कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए कस्बा चौकी इंचार्ज अनिल कुमार, उप निरीक्षक शालिनी सिंह सहित भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा। कार्रवाई के दौरान कहीं से भी विरोध या अप्रिय स्थिति सामने नहीं आई।नगर पालिका प्रशासन ने अतिक्रमणकारियों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि भविष्य में दोबारा अतिक्रमण किए जाने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन ने यह भी स्पष्ट किया कि अभियान आगे भी चरणबद्ध तरीके से जारी रहेगा।