Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

जमीन दिलाने के नाम पर 40 लाख रुपये हड़पने का आरोप, मुकदमा दर्ज

रिपोर्ट – राज कुमार विश्वकर्मा

छपिया।गोण्डा।थाना क्षेत्र छपिया में भूमि दिलाने के नाम पर लाखों रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।क्षेत्र के बेल्डीहा गांव निवासी संतोष कुमार ने पुलिस महानिरीक्षक देवीपाटन मंडल को शिकायती पत्र भेजकर आरोप लगाया है कि जमीन दिलाने के नाम पर उनसे 40 लाख रुपये की ठगी की गई। पीड़ित के अनुसार उसकी दोस्ती सुरवार खुर्द गांव निवासी रामदयाल यादव से थी। रामदयाल उसे लखनऊ में किफायती दर पर जमीन दिलाने का झांसा देकर लखनऊ ले गया, जहां उसकी मुलाकात मुंशी पुलिया, इंदिरा नगर निवासी मनीष से कराई गई।मनीष ने खुद को भाजपा के एक बड़े नेता का करीबी रिश्तेदार बताते हुए भरोसे में लिया। संतोष कुमार का आरोप है कि दोनों की बातों में आकर उसने जमीन खरीदने के लिए बैंक से कई किस्तों में 40 लाख रुपये अपने खाते से ट्रांसफर कर दिए। पैसा लेने के बाद न तो जमीन दिलाई गई और न ही रकम वापस की गई।थानाध्यक्ष प्रबोध कुमार ने बताया कि डीआईजी के आदेश पर दोनों आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.