यातायात पुलिस द्वारा व्यापक जनजागरूकता अभियान चलाया गया
रिपोर्ट – राम चरित्र वर्मा
बलरामपुर।आज दिनांक 21.12.2025 को पुलिस अधीक्षक बलरामपुर विकास कुमार के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक बलरामपुर विशाल पाण्डेय के मार्गदर्शन तथा क्षेत्राधिकारी यातायात डी.के. श्रीवास्तव के पर्यवेक्षण में प्रभारी यातायात बलरामपुर एवं अन्य यातायात कर्मियों द्वारा भगवतीगंज–फुलवरिया चौराहा तथा बीरविनय चौराहा सहित प्रमुख स्थानों पर आमजन को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया। इस दौरान कुहरे के कारण कम दृश्यता को देखते हुए भारी वाहनों एवं ट्रैक्टर-ट्रॉलियों पर रिफ्लेक्टर लगाए गए, जिससे रात्रि एवं धुंध के समय वाहनों की दृश्यता सुनिश्चित की जा सके।यातायात पुलिस द्वारा वाहन चालकों को नाबालिगों को वाहन न चलाने देने, तीन सवारी न बैठाने, बिना नंबर प्लेट के वाहन न चलाने, नशे की हालत में वाहन न चलाने तथा तेज गति से वाहन न चलाने के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही वाहन चलाते समय हेलमेट एवं सीट बेल्ट के अनिवार्य प्रयोग के महत्व को समझाते हुए अपने परिवारजनों, रिश्तेदारों एवं आसपास के लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करने की अपील की गई।अभियान के दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले कुल 40 वाहन चालकों के विरुद्ध मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए ₹62,000/- का समन शुल्क आरोपित किया गया। जनपद पुलिस द्वारा आमजन से अपील की गई है कि वे यातायात नियमों का पालन कर स्वयं सुरक्षित रहें तथा दूसरों की सुरक्षा में भी सहयोग करें।