जादुई कला से समाज को नई दिशा देने वाले इंटर नेशनल जादूगर मिस्टर इंडिया को सम्मान
रिपोर्ट – ब्यूरो बलरामपुर
गोंडा, उत्तर प्रदेश: शान्ति फाउंडेशन आशोकपुर टिकिया वजीरगंज गोंडा प्रतिवर्ष समाज के उन व्यक्तियों को सम्मानित करता है जिन्होंने अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान दिया है। “पर्सनालिटी ऑफ द ईयर” अवार्ड का उद्देश्य समाज में सकारात्मक प्रभाव डालने वाले व्यक्तियों को प्रेरित करना और उनका सम्मान करना है। इस अवार्ड के माध्यम से शान्ति फाउंडेशन समाज में शांति, एकता और प्रगति को बढ़ावा देना चाहता है। संस्था की अध्यक्ष श्रीमती पिंकी देवी ,सचिव गया प्रसाद आनन्द,संयोजक सुनील कुमार आनन्द स्टेट अवॉर्डी टीचर,संरक्षक पद्मश्री डॉ विजय कुमार शाह,मीडिया प्रभारी संजय कुमार,संस्थापक शिव प्रसाद आनन्द,प्रधानाचार्य शान्ती मेमोरियल स्कूल रमेश आनन्द ने बताया कि प्रतिवर्ष यह अवार्ड विशेष कार्य करने वाली हस्तियों को दिया जाता है जो पर्यावरण, शिक्षा,सामाजिक एकता,नशा मुक्ति, राष्ट्रीय प्रेम ,बेटी बचाओ,स्वच्छता आदि विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य कर रहे समाज सेवियों को संस्था शान्ती फाउंडेशन द्वारा सम्मानित किया जाता है।जिसमें गोंडा से जादूगर मिस्टर इंडिया,गुजरात से हर्षाबेन हिम्मतसिंह पढीयार, नेपाल से उमेश यादव,उत्तराखंड से भुवन विष्ट, प्राची यादव बाराबंकी,नैनीताल से कमल चंद्र लोहनी,प्रोफसर डॉ शैलेन्द्र सिंह सहित कई हस्तियां शामिल हैं।