भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी से समाजसेवी राधेश्याम वर्मा ने की भेंट, जनसेवा पर हुई सार्थक चर्चा
रिपोर्ट – राम चरित्र वर्मा
उतरौला,बलरामपुर। उतरौला के समाजसेवी राधेश्याम वर्मा ने लखनऊ स्थित भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यालय में सोमवार को भाजपा के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी जी से की मुलाकात बधाई देते हुए समाजसेवी राधेश्याम वर्मा ने अपने साथियों एवं समर्थकों के साथ स्नेहिल भेंट की। यह मुलाकात केवल औपचारिक शिष्टाचार तक सीमित नहीं रही, बल्कि जनसेवा, सामाजिक सरोकारों और संगठन की भूमिका को लेकर सार्थक संवाद का माध्यम बनी।भेंट के दौरान राधेश्याम वर्मा ने क्षेत्र में किए जा रहे सामाजिक कार्यों, जनसमस्याओं और आमजन के हित से जुड़े विषयों पर अपने विचार साझा किए। उनकी जमीनी समझ, सामाजिक दायित्व के प्रति प्रतिबद्धता और जनसेवा का अनुभव चर्चा का केंद्र रहा। प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी ने राधेश्याम वर्मा के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक पहुंचना ही संगठन की मूल भावना है।पंकज चौधरी ने राधेश्याम वर्मा को समाजहित में निरंतर सक्रिय रहने के लिए बधाई देते हुए उन्हें प्रोत्साहित किया और कहा कि ऐसे कर्मठ एवं संवेदनशील लोगों की भूमिका सामाजिक चेतना को मजबूत करती है।