पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न “चौधरी चरण सिंह” के जयंती पर जनपद स्तरीय किसान सम्मान समारोह का किया गया आयोजन
रिपोर्ट – राम चरित्र वर्मा
किसान सम्मान दिवस पर 59 कृषकों को किया गया सम्मानित
विकास भवन परिसर में किसान मेला एवं योजनाओं की प्रदर्शनी
बलरामपुर।पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व० चौधरी चरण सिंह के जन्मदिवस (23 दिसंबर) के अवसर पर जनपद बलरामपुर में किसान सम्मान दिवस के रूप में एक दिवसीय किसान मेला, फल-शाकभाजी शो एवं कृषि प्रदर्शनी का आयोजन विकास भवन परिसर बलरामपुर में किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी विपिन कुमार जैन,जिला पंचायत अध्यक्ष सुश्री आरती तिवारी एवं मुख्य विकास अधिकारी की उपस्थिति में हुआ।कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि गण , कृषि, उद्यान, पशुपालन, मत्स्य, सहकारिता एवं अन्य विभागों के अधिकारियों की गरिमामयी उपस्थिति रही। उप कृषि निदेशक द्वारा चौधरी चरण सिंह के किसान हितैषी विचारों पर प्रकाश डालते हुए किसानों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में सरकार की योजनाओं की जानकारी दी गई।मेले में कृषि विभाग, उद्यान, पशुपालन, मत्स्य, पंचायत राज, फसल बीमा, इफको, कृषि विज्ञान केंद्र, बाल विकास एवं महिला कल्याण सहित विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाए गए, जहां किसानों को योजनाओं की पात्रता, लाभ, नियम व शर्तों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। किसानों को आधुनिक कृषि तकनीक, उन्नत बीज, उर्वरक, कृषि यंत्रीकरण, सोलर पंप, पीएम-किसान, पीएम-फसल बीमा सहित विभिन्न योजनाओं से अवगत कराया गया।कार्यक्रम के दौरान कृषि विशेषज्ञों द्वारा किसानों की समस्याओं का समाधान किया गया तथा उन्नत खेती, फसल विविधीकरण एवं नवीन तकनीकों पर सुझाव दिए गए। किसान सम्मान दिवस के अवसर पर जनपद एवं विकास खंड स्तर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले कुल 59 किसानों को प्रशस्ति पत्र एवं शाल देकर सम्मानित किया गया तथा विभागीय योजनाओं के अंतर्गत पुरस्कार राशि प्रदान की गई।कार्यक्रम के सफल आयोजन से किसानों में जागरूकता बढ़ी।