Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

पुलिस टीम ने फर्जी मदरसा शिक्षक को किया गिरफ्तार

रिपोर्ट – ब्यूरो बलरामपुर

मदरसा जामिया अरबिया अनवारुल उलूम के प्रधानाचार्य व लिपिक की मिली भगत से बिना पढ़ाए ले रहा था वेतन

तुलसीपुर, बलरामपुर।दिनांक 24.12.2025 को वादी यशवंत कुमार मौर्या जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी जनपद बलरामपुर द्वारा तहरीरी सूचना दी गई कि मदरसा जामिया अरबिया अनवारुल उलूम तुलसीपुर में विपक्षीगण द्वारा छल व कूट रचित दस्तावेज तैयार कर एवं तथ्य गोपन करके सहायक अध्यापक पद पर नियुक्ति करने तथा प्रधानाचार्य व लिपिक द्वारा गुमराह करके उपस्थिति रजिस्टर प्रमाणित करके निरन्तर फर्जी मासिक वेतन बिल प्रस्तुत कर सरकारी धनराशि का गबन करने के संबंध में दिया । प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना तुलसीपुर में मु0अ0सं0 264/2025 धारा 319(2), 338, 336(3), 340, 316(5) BNS बनाम मो0 अंसारी आदि 02 नफर पंजीकृत किया गया।पुलिस अधीक्षक बलरामपुर विकास कुमार द्वारा थाना तुलसीपुर क्षेत्रान्तर्गत हुई धोखाधड़ी की घटना के अनावरण हेतु टीम गठित कर दिये गये निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पाण्डेय व क्षेत्राधिकारी तुलसीपर डॉ जीतेन्द्र कुमार के पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक राजकुमार सिंह थाना तुलसीपुर जनपद बलरामपुर के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 26.12.25 को थाना तुलसीपुर पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 264/2025 धारा 319(2), 338, 336(3), 340, 316(5) BNS से संबंधित अभियुक्त मो0 अहमद अंसारी पुत्र अब्दुल कादिर निवासी ग्राम शेखपुर थाना कोतवाली देहात जनपद बलरामपुर को गिरफ्तार कर न्यायालय रवाना किया जा रहा है। घटना के संबंध में अभियुक्त से पूछताछ की गयी तो बता रहा है कि एक नियुक्त प्रमाण पत्र मेरे पास आया था। परन्तु मेरे द्वारा कोई आवेदन नही किया गया था नियुक्त प्रमाण पत्र के आधार पर मदरसे में जाकर माह अप्रैल 2025 में जाकर लिपिक अजीज अहमद के द्वारा मेरी ज्वाइनिंग कराई गयी । ज्वाइनिंग के बाद कभी भी मैं मदरसे में पढ़ाने नही गया और न ही मैने अध्यापक उपस्थिति पंजिका पर अपने हस्ताक्षर ही बनाये फिर भी सितम्बर तक मेरे खाते में निरंतर वेतन आता रहा । सितम्बर माह में मैने रिजाइन कर दिया ।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.