निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का किया गया आयोजन
रिपोर्ट – राम चरित्र वर्मा
55 मरीजों ने निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में भाग लेकर कराई जांच
उतरौला, बलरामपुर। हिन्द हार्ट इंस्टिट्यूट द्वारा शनिवार को जीवन ज्योति चिकित्सालय जुनेदपुर लालगंज उतरौला में एक नि:शुल्क हृदय स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में शहर व आस-पास के क्षेत्रों से आए 55 मरीजों ने भाग लेकर अपने स्वास्थ्य की जांच कराई।शिविर में उपस्थित लोगों का ईसीजी, ब्लड शुगर, बीपी जांच के साथ-साथ हृदय रोग संबंधी परामर्श वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ डा. पंकज कुमार श्रीवास्तव द्वारा निशुल्क परामर्श दिया गया। हिंद हार्ट इंस्टीट्यूट से आए वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ पंकज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि सर्दियों में हेल्थ पर विशेष ध्यान दें।ठंड के मौसम में हार्ट अटैक का खतरा बढ़ जाता है।कई मामले जानलेवा भी साबित हो रहे हैं।हाई बी पी कोलेस्ट्रॉल तनाव
गलत खान-पान और कम एक्टिव लाइफस्टाइल
ये सभी हार्ट को कमजोर बनाते हैं।आज के समय में बदलती जीवनशैली, तनाव, असंतुलित खानपान और शारीरिक श्रम की कमी के कारण हार्ट अटैक और हृदय रोगों के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, परंतु यदि हम थोड़ी सी सावधानी और नियमित दिनचर्या अपनाएं तो इन बीमारियों से आसानी से बचा जा सकता है। हृदय को स्वस्थ रखने के लिए संतुलित आहार, नियमित व्यायाम, धूम्रपान-मद्यपान से दूरी, तनाव मुक्त जीवन और नियमित स्वास्थ्य जांच बेहद आवश्यक है। डा राहुल वर्मा ने बताया कि मधुमेह और उच्च रक्तचाप के मरीजों को विशेष रूप से अपने हृदय स्वास्थ्य पर ध्यान देना चाहिए क्योंकि ये बीमारियां धीरे-धीरे हृदय को प्रभावित करती हैं।मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष अनूप चंद्र गुप्ता ने इस आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से लोगों को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक होने का अवसर मिलता है।जीवन ज्योति चिकित्सालय के संस्थापक डॉ एस सी शर्मा शर्मा ने कहा कि भविष्य में भी ऐसे ही नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन करते रहेंगे ताकि अधिक से अधिक लोगों को स्वस्थ जीवन के प्रति जागरूक किया जा सके और समाज में हृदय रोगों से बचाव का संदेश फैलाया जा सके। इस कैंप को सफल बनाने में डा दिनेश जायसवाल डॉ राजन श्रीवास्तव , बसंत मेहरा , गिरीश चंद्र मिश्रा, नूर मोहम्मद, कल्लू भारती, महेश जायसवाल, जेपी सुमित विराट बबीता अजय ,टेक्नीशियन राघवेंद्र द्विवेदी,मो अली,हिन्द हॉस्पिटल हार्ट इंस्टीट्यूट के पी आर ओ पंकज सिन्हा एवं संतोष गुप्ता का अहम योगदान रहा ।