दस बोरी यूरिया सहित दो साइकिल बरामद किया जब्त
रिपोर्ट – ब्यूरो सिद्धार्थ नगर
सिद्धार्थनगर । 43वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल की सीमा चौकी ककराहवा और पुलिस की संयुक्त गश्ती दल ने सीमा स्तंभ संख्या 544/1 के समीप झाड़ियों में छुपा कर रखें दस बोरी यूरिया खाद और दो साइकिल को जब्त किया I सूचना प्राप्त हुआ कि सीमा स्तंभ संख्या 544/1 के समीप झाड़ियां में छुपा कर उर्वरक रखा गया है जिसे तस्करों द्वारा सही समय देखकर तस्करी कर नेपाल ले जाने की फिराक में है I सूचना प्राप्त होते ही सीमा चौकी ककरहवा और पुलिस की संयुक्त गश्ती दल सीमा स्तंभ संख्या 544/1 के लिए रवाना हुए और चिन्हित स्थान पर झाड़ियां में जाकर देखा तो दो साइकिल और दस बोरी यूरिया खाद बरामद हुआ I उस स्थान पर कोई भी व्यक्ति मौजूद नहीं था I अतः संयुक्त दल द्वारा बरामद कुल दस बोरी यूरिया खाद और दो साइकिल को जब्त कर अग्रिम कार्यवाही हेतु पुलिस चौकी ककरहवा को सुपुर्द कर दिया गया।भारत-नेपाल सीमा पर होने वाली तस्करी और अन्य अपराधों की रोकथाम के लिए प्रचालन गतिविधियों द्वारा 43वी वाहिनी एस.एस.बी निरन्तर प्रयासरत है जिसके फलस्वरूप एस.एस.बी द्वारा लगातार भारत –नेपाल सीमा पर अवैध रूप से हो रही तस्करी के सामान, मानव तस्करी,नशीली दवा, अवैध मुद्रा व वन्य जीव और उत्पाद को जब्त किया जा रहा है तथा उसमे सम्बंधित लिप्त व्यक्तियों पर आवश्यक क़ानूनी कार्यवाही की जा रही है l