Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

धर्मेंद्र कुमार अध्यक्ष व ओमप्रकाश बने राजस्व निरीक्षक संघ के महामंत्री

रिपोर्ट – राम चरित्र वर्मा

सदर तहसील सभागार में शपथ ग्रहण करते नवनिर्वाचित पदाधिकारी

बलरामपुर।उत्तर प्रदेश राजस्व निरीक्षक संघ के निर्देश पर सोमवार को जिला इकाई का निर्वाचन सदर तहसील सभागार में संपन्न हुआ। जिसमें अध्यक्ष पद पर धर्मेंद्र कुमार ने एक तरफा जीत हासिल की। जिला मंत्री पद पर ओमप्रकाश पांडे सहित अन्य पदाधिकारी गण निर्विरोध निर्वाचित हुए।निर्वाचन अधिकारी राम बहादुर पांडे व सह निर्वाचन अधिकारी करुणेश कुमार ने बताया कि प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर सोमवार को बलरामपुर जिला इकाई का निर्वाचन कराया गया। बताया कि राजस्व निरीक्षक चुनाव मतदाता सूची में 44 मतदाता थे। जिसमें से 42 राजस्व निरीक्षकों ने मतदान प्रक्रिया में भाग लिया। अध्यक्ष पद पर तीन लोगों ने नामांकन किया। महामंत्री सहित अन्य पदों पर निर्विरोध निर्वाचन सर्वसम्मति से तय हुआ। अध्यक्ष पद पर उदय राज कश्यप, दिनेश कुमार पांडे व धर्मेंद्र कुमार ने नामांकन किया। चुनाव में 42 राजस्व निरीक्षकों ने अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग किया। तीन बजे के बाद मतगणना शुरू की गई। मतगणना में उदयराज कश्यप को 3, दिनेश कुमार पांडे को 16 व धर्मेंद्र कुमार को 23 मत हासिल हुए। उन्होंने बताया कि धर्मेंद्र कुमार ने सात मतों से दिनेश कुमार पांडे को पराजित कर एक तरफा जीत हासिल की। निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर नीरज कुमार शर्मा, कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर सत्य प्रकाश मिश्रा, जिला मंत्री ओमप्रकाश पांडे, जिला उप मंत्री विष्णु कुमार यादव, जिला कोषाध्यक्ष बनारसी लाल शर्मा व जिला लेखा परीक्षक पद पर सुरेश कुमार यादव का निर्विरोध निर्वाचन सर्वसम्मति से किया गया। मतगणना संपन्न होने के बाद सभी राजस्व निरीक्षकों ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को माला पहना कर व मिठाई खिलाकर बधाई दी। निर्वाचन अधिकारी राम बहादुर पांडे ने सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ दिलाई। जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने कहा कि वह संगठन के प्रति हमेशा वफादारी से काम करेंगे राजस्व निरीक्षकों की समस्याओं को लेकर हमेशा संघर्ष के लिए तैयार रहेंगे ।नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने सभी राजस्व निरीक्षकों को धन्यवाद देते हुए कहा की वे अपने कार्यकाल में पूरी ईमानदारी से संगठन के प्रति समर्पित रहेंगे। इस अवसर पर लेखपाल संघ जिला अध्यक्ष अमित कुमार ,राज बहादुर सिंह ,मुस्ताक अहमद बंसराज सिंह, माधवी प्रसाद सहित तमाम राजस्व निरीक्षक मौजूद थे।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.