Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

बलरामपुर केसरी हिन्दी दैनिक समाचार पत्र का वार्षिक गांठ को धूमधाम से मनाया गया

रिपोर्ट – ब्यूरो बलरामपुर

उतरौला/बलरामपुर।तहसील उतरौला के अंतर्गत बलरामपुर केसरी हिन्दी दैनिक समाचार पत्र के प्रधान कार्यालय पर बलरामपुर केसरी हिन्दी दैनिक समाचार पत्र का पांचवा वार्षिक गांठ मुख्य अतिथि राम शिरोमणि वर्मा सांसद श्रावस्ती,शत्रोहन प्रसाद वर्मा, डॉ घन श्याम वर्मा, तोता राम वर्मा व पत्रकार साथियों की मौजूदगी में धूमधाम से मनाया गया। मुख्य अतिथि, व शत्रोहन प्रसाद वर्मा, तोताराम वर्मा, राम दयाल यादव, संतोष कुमार “श्रवण”, राम प्रताप वर्मा “पहलवान” द्वारा उपस्थित पत्रकार साथियों के हौसले को अफजाई किया गया और उन्होंने कहा कि पत्रकार भारत के चौथा स्तम्भ है और वे समाज में एक आईने की तरह कार्य करते है उनके द्वारा सरकार व अन्य लोगों को आईना दिखाने का कार्य किया जा रहा है और क्षेत्र में चलकर अपने प्राणों का प्रवाह न करके लोगों को न्याय दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है ।इस मौके पर सांसद, संपादक व अन्य गणमान्य लोगों ने आए हुए लोगों का आभार व्यक्त करते हुए नए वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि राम चरित्र वर्मा संपादक बलरामपुर केसरी हिन्दी दैनिक समाचार पत्र द्वारा जो यह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है यह अपने आप में एक सराहनीय कार्य है। इस अवसर पर संपादक राम चरित्र वर्मा ने कहा कि पत्रकार समाज का एक अभिन्न अंग है जो समाज के अच्छाइयों व बुराईयों को अपने कलम से लिखकर दिखाता है जिससे समाज को न्याय मिलता है। इस लिए ऐसे सम्मान पाने के वे हकदार है। इस अवसर पूर्व जिला अध्यक्ष परशु राम वर्मा, सुनील कुमार वर्मा, राम प्रीत वर्मा,सीबी माथुर, सुशील श्रीवास्तव,फैय्याज मलिक, राम धीरज वर्मा,”राम प्रताप वर्मा पहलवान” थानाध्यक्ष गैंडास बुजुर्ग, राम जनम वर्मा, राम कुमार वर्मा, गयासुद्दीन,पत्रकार लल्लू सिंह, नूर मोहम्मद पत्रकार, सुहेल खान विजयपाल वर्मा मानापार,अरशद खान पत्रकार ,रक्षाराम यादव पत्रकार, विजयपाल वर्मा,राम रूप यादव, मात्रा राम यादव, लल्लू मौर्य, डॉक्टर अरशद, गुलाम नबी कुरैशी, मोबीन सिद्दीकी, राजेश दुबे, पवन सोनी, हंसराज शर्मा, पवन चतुर्वेदी, बसन्त राम मौर्य,समेत काफी संख्या में पत्रकार साथी व अन्य गण मान्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.