Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा मतदाता पंजीकरण कार्यक्रम का किया गया शुभारंभ

रिपोर्ट – ब्यूरो बलरामपुर

मतदाता सूची सभी मतदेय स्थलों पर उपलब्ध, नागरिक अवश्य करें नाम की जांच

बलरामपुर।विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद की आलेख्य मतदाता सूची का विधिवत प्रकाशन किया गया है।यह मतदाता सूची जनपद के सभी मतदेय स्थलों पर आम नागरिकों के अवलोकन हेतु उपलब्ध कराई गई है।इस दौरान एमएलके पीजी कॉलेज में मतदाता पंजीकरण कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ जिला निर्वाचन अधिकारी विपिन कुमार जैन द्वारा किया गया।इस कार्यक्रम का उद्देश्य योग्य नागरिकों, विशेषकर युवाओं को मतदाता सूची से जोड़ना है।युवा मतदाताओं के लिए सुनहरा अवसर।जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया किअर्हता तिथि 01 जनवरी 2026 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले सभी युवा नागरिक मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज करा सकते हैं।उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे आगे आकर मतदाता पंजीकरण कराएं और लोकतांत्रिक प्रक्रिया में अपनी सशक्त भागीदारी सुनिश्चित करें।सशक्त लोकतंत्र की नींव – जागरूक और सक्रिय मतदाता।जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि “हर योग्य नागरिक का मतदाता सूची में नाम दर्ज होना लोकतंत्र को मजबूत बनाता है।युवा मतदाता देश के भविष्य हैं, उनकी सहभागिता से ही सशक्त लोकतंत्र का निर्माण संभव है।”जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जनपद के सभी मतदेय स्थलों पर आलेख्य मतदाता सूची आमजन के अवलोकन हेतु उपलब्ध है।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने जनपद के समस्त नागरिकों से अपील की कि वे अपने-अपने मतदेय स्थल पर जाकर मतदाता सूची में अपना नाम, विवरण एवं प्रविष्टियों का अवश्य अवलोकन करें तथा किसी भी प्रकार की त्रुटि होने पर समय से सुधार कराएं।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.