रेहरा बाजार में क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ, फीता काटकर किया गया उद्घाटन
रिपोर्ट – राम चरित्र वर्मा
रेहरा बाजार बलरामपुर स्थित भगवती प्रसाद शुक्ला इंटर कॉलेज के मैदान में चल रही क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ शनिवार को भव्य रूप से किया गया। प्रतियोगिता का उद्घाटन प्रमुख पंकज सिंह चौहान रेहरा बाजार संजीवनी हॉस्पिटल के संचालक मुकेश सिंह द्वारा फीता काटकर किया गया।उद्घाटन अवसर पर ब्लॉक एवं प्रधान पद प्रत्याशी राजा चतुर्वेदी उर्फ आकाश चतुर्वेदी मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खेल भावना से खेलने का आह्वान किया गया।प्रतियोगिता का पहला मैच राजपूत टिंबर्स एवं अमन एलबन अचलपुर रूप की टीमों के बीच खेला गया। टॉस जीतकर राजपूत टिंबर्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। मैच का संचालन अंपायर करण सिंह एवं रूपेश श्रीवास्तव द्वारा किया गया।इस अवसर पर विजय विश्वकर्मा, विशाल चतुर्वेदी, पवन चतुर्वेदी, दिलीप तिवारी, राज प्रसाद विश्वकर्मा, सानू सिंह, राजा सिंह, अवनीश सिंह, मोनू सिंह सहित बड़ी संख्या में खेल प्रेमी एवं क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे।आयोजकों ने बताया कि प्रतियोगिता का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को खेल के प्रति प्रोत्साहित करना एवं उनकी प्रतिभा को मंच प्रदान करना है।