Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

शोभा हॉस्पिटल में दुर्लभ मामला: चार हाथ और तीन पैर वाले शिशु ने लिया जन्म

रिपोर्ट – ब्यूरो बलरामपुर

उतरौला (बलरामपुर)। तहसील क्षेत्र के चमरूपुर स्थित शोभा हॉस्पिटल में एक अजीबोगरीब शारीरिक संरचना वाले शिशु का जन्म हुआ है। शिशु के चार हाथ और तीन पैर बताए जा रहे हैं। इस असामान्य जन्म की खबर फैलते ही इलाके में चर्चा का माहौल बन गया है।जानकारी के अनुसार, वनघुसरा इमलिया गांव निवासी महिला विट्टा देवी ने इस शिशु को जन्म दिया। प्रसव के बाद अस्पताल परिसर में लोगों की भीड़ जुटने लगी। स्थानीय लोग इस दुर्लभ मामले को देखने के लिए अस्पताल पहुंच रहे हैं।चिकित्सकों के अनुसार, ऐसे मामले अत्यंत दुर्लभ होते हैं और जन्मजात विकास की प्रक्रिया के दौरान होने वाले कारणों से इस प्रकार की शारीरिक संरचना सामने आ सकती है। फिलहाल शिशु की स्वास्थ्य स्थिति पर नजर रखी जा रही है और आवश्यक चिकित्सकीय परीक्षण किए जा रहे हैं। इस संबंध में डॉक्टर अविनाश उपाध्याय बात किया गया उसने बताया इससे भी स्थिति ज्यादा ठीक नहीं है बच्चा भी जिंदा है।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.