मानसून से पहले बाढ़ सुरक्षा पर प्रशासन व विधायकगण की समन्वित पहल
रिपोर्ट – राम चरित्र वर्मा
तटबंध सुरक्षा, नाला सफाई व संवेदनशील ग्रामों पर डीएम– विधायकगण की अहम बैठक
बाढ़ राहत एवं बचाव को लेकर डीएम और विधायकगण ने बनाई विस्तृत कार्ययोजना
बलरामपुर।आगामी मानसून को दृष्टिगत रखते हुए जनपद में बाढ़ राहत एवं बचाव कार्यों की पूर्व तैयारियों को लेकर डीएम विपिन कुमार जैन द्वारा विधायक बलरामपुर सदर पल्टूराम एवं विधायक तुलसीपुर कैलाश नाथ शुक्ला के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।बैठक का उद्देश्य बाढ़ से होने वाली संभावित क्षति को न्यूनतम करना एवं जन-धन की सुरक्षा सुनिश्चित करना रहा।बैठक में आगामी वर्षा से पूर्व जनपद के समस्त तटबंधों की सुरक्षा व्यवस्था की गहन समीक्षा की गई। इस दौरान बाढ़ से प्रभावित होने वाले संवेदनशील ग्रामों की सूची विधायकगण से प्राप्त की गई, जिन्हें प्राथमिकता के आधार पर जिला स्तरीय कार्ययोजना में सम्मिलित किए जाने का निर्णय लिया गया।तटबंधों की स्थिति पर जानकारी देते हुए अधिशासी अभियंता द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद में कुल 04 तटबंधों पर स्थित 30 गैप के मरम्मत एवं सुदृढ़ीकरण कार्य स्वीकृत हो चुके हैं। इन सभी स्वीकृत गैपों पर शीघ्र ही कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा, जिससे मानसून के दौरान किसी भी प्रकार की बाढ़जनित स्थिति से प्रभावी रूप से निपटा जा सके।बैठक में विधायक सदर पल्टूराम एवं विधायक तुलसीपुर कैलाश नाथ शुक्ला द्वारा अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों के बाढ़ प्रभावित एवं संवेदनशील ग्रामों की सूची उपलब्ध कराई गई। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि इन ग्रामों को विशेष प्राथमिकता देते हुए सभी आवश्यक सुरक्षात्मक कार्य समयबद्ध ढंग से सुनिश्चित किए जाएं।इसके अतिरिक्त नालों की सिल्ट सफाई को लेकर भी विस्तृत कार्ययोजना तैयार की गई। जनपद के विभिन्न पहाड़ी नालों पर कुल 21 सिल्ट सफाई कार्य चिन्हित किए गए हैं, जिनकी कुल लंबाई लगभग 231 किलोमीटर है।विधायकगण द्वारा नालों की सिल्ट सफाई एवं जलनिकासी से संबंधित प्राप्त प्रस्तावों को भी कार्ययोजना में सम्मिलित किया जाएगा।बैठक में बाढ़ के दौरान जलनिकासी को सुचारू बनाए रखने के उद्देश्य से विभिन्न स्थानों पर सायफन निर्माण किए जाने का भी निर्णय लिया गया, जिससे जलभराव की समस्या से प्रभावी रूप से निपटा जा सके।जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों को निर्देशित किया कि सभी स्वीकृत कार्यों को मानसून से पूर्व, समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण किया जाए। साथ ही बाढ़ राहत एवं बचाव से संबंधित सभी विभाग आपसी समन्वय के साथ कार्य करें।जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि जनपद प्रशासन बाढ़ पूर्व तैयारियों को लेकर पूरी तरह सतर्क है तथा जनसुरक्षा प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु गुप्ता, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व ज्योति राय, अधिशाषी अभियंता बाढ़ खंड बृजेंद्र तिवारी , जनप्रतिनिधिगण व अन्य संबंधित, कर्मचारीगण उपस्थित रहें।