Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराधों की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु की गई गोष्ठी

रिपोर्ट – राम चरित्र वर्मा

कानून,शांति व्यवस्था प्रभावित करने वाले अराजक तत्वों के विरुद्ध की जाएगी सख्त वैधानिक कार्यवाही

महिला सशक्तिकरण एवं कम्युनिटी पुलिसिंग को बढ़ावा देने हेतु निरंतर जागरुकता कार्यक्रम करने हेतु किया गया निर्देशित

बलरामपुर।आज दिनांक 08.01.2026 को पुलिस अधीक्षक बलरामपुर विकास कुमार द्वारा जनपद में अपराधों की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी कर त्वरित कार्यवाही करने आदि के दृष्टिगत रिजर्व पुलिस लाइन जनपद बलरामपुर में की गई गोष्ठी।इस गोष्ठी में विभिन्न बिन्दुओं जैसे- असामाजिक तत्वों पर प्रभावी कार्यवाही, ब्लैक मनी संचरण पर रोकथाम, अवैध मादक पदार्थों एवं शराब की तस्करी पर रोकथाम, अवैध हथियारों की तस्करी पर रोकथाम, इण्डो-नेपाल बाॅर्डर पर संदिग्ध गतिविधि, तस्करी पर प्रभावी रोकथाम हेतु सीमावर्ती क्षेत्रों के पुलिस बल के साथ नियमित रुप से संयुक्त कॉम्बिंग,पेट्रोलिंग एवं चेकिंग अभियान, अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी कार्यवाही व नियंत्रण आदि पर चर्चा की गयी तथा संदिग्ध व्यक्तियों,वाहनों,वस्तुओं की गहनता से चेकिंग करते हुए आम जनता में सुरक्षा एवं विश्वास का वातावरण बनाये रखने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया।गोष्ठी में कानून-व्यवस्था की वर्तमान स्थिति, आपराधिक घटनाओं की समीक्षा, लंबित विवेचनाओं के शीघ्र एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण, 03 माह से अधिक समय से लम्बित विवेचनाओं के सम्बन्ध में, अनावरण हेतु शेष अभियोगों के सम्बन्ध में,बरामदगी हेतु शेष अपहृताओं के सम्बन्ध में,ई-साक्ष्य ऐप, सीएम डैशबोर्ड तथा गैंगस्टर एक्ट के अंतर्गत प्रगति की समीक्षा की गई।गोष्ठी में गैंगस्टर एवं गुंडा एक्ट के तहत अपराधियों पर कठोर कार्रवाई, पुरस्कार घोषित वांछित अभियुक्तों के सम्बन्ध में, टॉप-10, सी०सी०टी०एन० एस० टॉप-15/टॉप-100, माफिया, गैंग के सम्बन्ध में, इनामिया अपराधियों की गिरफ्तारी, पॉक्सो अधिनियम, चोरी,नकबजनी से संबंधित प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए।सोशल मीडिया पर सतर्क दृष्टि रखने तथा भ्रामक व गलत संदेश,सूचना को किसी भी प्लेटफार्म पर प्रसारित करने वाले के विरुद्ध कठोर कार्यवाही करने के सम्बन्ध में निर्देशित किया गया।इस सम्बंध में पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त सम्बंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।मिशन शक्ति अभियान (फेज-05) के तहत महिला अपराधों में कमी लाने, एंटी रोमियो चेकिंग अभियान को प्रभावी बनाने तथा मिशन शक्ति केंद्रों पर जनसुनवाई को सशक्त करने के निर्देश दिए गए। पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया कि महिला संबंधी अपराधों को गंभीरता और संवेदनशीलता के साथ त्वरित कार्यवाही व निराकरण सुनिश्चित किया जाए।गोष्ठी में उपस्थित पुलिस कार्यालय के विभिन्न शाखाओं- प्रधान लिपिक कार्यालय,आई0जी0आर0एस0,पासपोर्ट सेल, सोशल मीडिया सेल,रिटसेल, विशेष जांच प्रकोष्ठ,जनसूचना सेल,सम्मन सेल, डी0सी0आर0बी0, यूपी-112 कार्यालय,जनशिकायत प्रकोष्ठ,आंकिक शाखा,मॉनीटरिंग सेल आदि के शाखा प्रभारियों को सम्बन्धित शाखाओं के दस्तावेजों को अद्यतन करने हेतु निर्देशित किया गया।इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी नगर श्रीमती ज्योतिश्री, क्षेत्राधिकारी ललिया डी0 के0 श्रीवास्तव,क्षेत्राधिकारी उतरौला राघवेन्द्र सिंह ,क्षेत्राधिकारी तुलसीपुर/लाइंस डॉ0 जितेन्द्र कुमार एवं थाना/शाखा प्रभारी मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.