पुलिस टीम ने 02 एन.बी.डब्ल्यू. वारंटी अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
रिपोर्ट – राम चरित्र वर्मा
उतरौला।पुलिस अधीक्षक जनपद बलरामपुर विकास कुमार द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु वारंटियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में, अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पाण्डेय तथा क्षेत्राधिकारी उतरौला राघवेन्द्र सिंह के पर्यवेक्षण में एवं प्रभारी निरीक्षक कोतवाली उतरौला अवधेश राज सिंह के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक- 09.01.2026 को थाना कोतवाली उतरौला पुलिस टीम के उप निरीक्षक हीरालाल, महिला उप निरीक्षक शालिनी सिंह, हेड कांस्टेबल ओमप्रकाश यादव, कांस्टेबल अतीश कुशवाहा, कांस्टेबल निर्मल यादव, महिला कास्टेबल नीतू एवं कांस्टेबल अखिलेश भारती द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत 02 अलग -अलग मामला संख्या:-1602/99/93, धारा-379/411 भा0.द0.वि0 से संबन्धित अभियुक्त जुम्मन पुत्र वीर बहादुर, निवासी पुरैनिया जाट, थाना कोतवाली उतरौला, जनपद बलरामपुर व मामला संख्या: 2081/99/96, धारा-323/504/506 भा.द.वि से संबन्धित अभियुक्ता आलिया पत्नी रमजान, निवासी बरायल, थाना कोतवाली उतरौला, जनपद बलरामपुर को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार उपरोक्त वारंटियों के विरुद्ध नियमानुसार आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय रवाना किया गया।