आलेख्य मतदाता सूची का वाचन सम्पन्न, नागरिकों ने मतदेय स्थलों पर किया नामों का अवलोकन
रिपोर्ट – ब्यूरो बलरामपुर
जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदेय स्थल एमपीपी इंटर कॉलेज, डीएवी इंटर कॉलेज एवं एमएलके पीजी कॉलेज में निरीक्षण कर आलेख्य मतदाता सूची के वाचन लिया जायजा
बलरामपुर।भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तर प्रदेश के निर्देशों के क्रम में जनपद बलरामपुर में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की आलेख्य मतदाता सूची के प्रकाशन के उपरान्त दावे एवं आपत्तियां प्राप्त करने की प्रक्रिया के तहत आज जनपद के समस्त मतदेय स्थलों पर संबंधित बूथ लेवल अधिकारियों (BLO) द्वारा आलेख्य मतदाता सूची को पढ़कर सुनाया गया, जिसका उपस्थित नागरिकों द्वारा ध्यानपूर्वक अवलोकन किया गया।इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी विपिन कुमार जैन द्वारा विधानसभा बलरामपुर के अंतर्गत स्थित मतदेय स्थल एमपीपी इंटर कॉलेज, डीएवी इंटर कॉलेज तथा एमएलके पीजी कॉलेज में पहुंचकर आलेख्य मतदाता सूची के वाचन का जायजा लिया गया।निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने बीएलओ से संवाद करते हुए निर्देशित किया कि निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करते हुए दावे–आपत्तियों की प्रक्रिया को पारदर्शी एवं समयबद्ध रूप से पूर्ण किया जाए। उन्होंने उपस्थित नागरिकों से भी वार्ता कर कहा कि प्रत्येक मतदाता मतदाता सूची में अपना नाम अवश्य जांच लें, तथा किसी प्रकार की त्रुटि/आपत्ति होने पर निर्धारित समयसीमा में दावा–आपत्ति दर्ज कराएं, ताकि मतदाता सूची को त्रुटिरहित बनाया जा सके।
इस दौरान सभी मतदेय स्थलों पर बीएलओ के पास दावा–आपत्ति से संबंधित आवश्यक आवेदन पत्र फॉर्म-06, फॉर्म-07 एवं फॉर्म-08 उपलब्ध रहे, जिन्हें आवश्यकतानुसार नागरिकों को उपलब्ध कराते हुए भरने में भी सहयोग किया गया।एसडीएम/ईआरओ द्वारा निरन्तर निरीक्षण, सभी मतदेय स्थलों पर वाचन सुनिश्चित।जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशन में जनपद के समस्त उपजिलाधिकारी/निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (SDM/ERO) द्वारा अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों के मतदेय स्थलों का निरन्तर भ्रमण कर निरीक्षण किया गया एवं यह सुनिश्चित किया गया कि प्रत्येक मतदेय स्थल पर आलेख्य मतदाता सूची का विधिवत रूप से पढ़कर सुनाया जाए, जिससे नागरिक बिना किसी कठिनाई के सूची में अपना नाम जांच सकें तथा आवश्यकतानुसार दावा–आपत्ति की कार्यवाही कर सकें।