Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

प्रॉपर्टी के लालच में पति को ज़हर देने का पत्नी पर लगा आरोप, इलाज के दौरान लखनऊ में मौत

रिपोर्ट – ब्यूरो बलरामपुर

तलाक के बाद भी घर में रह रही थी पत्नी, पीड़ित पक्ष ने लगाए गंभीर आरोप

रेहरा बाजार (बलरामपुर)।थाना रेहरा बाजार क्षेत्र अंतर्गत ग्राम अहिरैली बुजुर्ग निवासी एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। मृतक के परिजनों ने उसकी पूर्व पत्नी और एक अन्य युवक पर साजिश के तहत ज़हर देकर हत्या करने का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़ित पक्ष ने थाने में तहरीर देकर निष्पक्ष जांच व कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की है।प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम अहिरैली बुजुर्ग निवासी आशीष सिंह पुत्र राम सिंह का विवाह 25 जून 2020 को अल्का सिंह पुत्री ओम प्रकाश सिंह, निवासी राम बंजारिया सूली, थाना दुबौलिया, जनपद बस्ती के साथ हुआ था। दोनों के वैवाहिक जीवन से एक 1–2 वर्ष का बच्चा भी है।परिजनों के अनुसार आपसी विवाद के चलते दिनांक 09 दिसंबर 2024 को दोनों पक्षों का तलाक हो चुका था, इसके बावजूद आरोप है कि तलाक के बाद भी अल्का सिंह मृतक आशीष सिंह के घर पर रह रही थी।परिजनों का आरोप है कि तलाक से पहले ही अल्का सिंह की नजदीकियां डॉ. अंकित यादव, निवासी मसकनवा, जनपद गोंडा से हो गई थीं, जिनका मनकापुर में दंत चिकित्सालय है। आरोप है कि दोनों करीब डेढ़ वर्ष तक पति-पत्नी की तरह साथ रहे और इसी दौरान आशीष सिंह की संपत्ति हड़पने की साजिश रची गई।बताया गया कि योजना के तहत अल्का सिंह बीते लगभग एक माह से आशीष सिंह के घर रह रही थी। आरोप है कि 11 जनवरी 2025 की शाम लगभग 7 बजे अल्का सिंह व अंकित यादव ने मिलकर आशीष सिंह को ज़हर दे दिया, जिससे उसकी हालत गंभीर हो गई।परिजन उसे तत्काल पीएचसी रेहरा ले गए, जहां से हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल बलरामपुर रेफर किया गया। इसके बाद बेहतर इलाज के लिए उसे डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल, लखनऊ ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।मृतक आशीष सिंह भाई में अकेले थे जिससे घर का चिराग बुझ गया, पिता राम सिंह की पहले ही मौत हो चुकी है। माता मंजू सिंह का बुढ़ापा का सहारा नहीं रहा वहीं दूसरी तरफ मासूम करीब तीन वर्षीय अर्श सिंह के सिर से बाप का साया उठ गया। माता व मासूम का रो-रोकर बुरा हाल है।मृतक की बहन सीमा सिंह ने आरोप लगाया कि घटना के बाद आरोपी पत्नी शव के पास तक नहीं आई और अपने बेड पर बैठी रही, जिससे परिजनों को उस पर और अधिक संदेह हुआ।मृतक के चचेरे भाई गणेश प्रताप सिंह ने इस संबंध में थाने में तहरीर देकर आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कठोर कानूनी कार्रवाई की मांग की है।प्रभारी निरीक्षक थाना रेहरा बाजार दुर्गेश कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट व अन्य साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगा।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.