श्रीदत्तगंज में मंडल स्तरीय हिंदू सम्मेलन आयोजित, भारत माता पूजन के साथ हुआ वैचारिक मंथन
रिपोर्ट – राम चरित्र वर्मा
बलरामपुर। जनपद बलरामपुर के ब्लॉक श्रीदत्तगंज अंतर्गत केरावगढ़ न्याय पंचायत स्थित दुर्गा माता मंदिर परिसर में आज मंडल स्तरीय हिंदू सम्मेलन का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विधिवत भारत माता पूजन से हुई, जिसमें श्रद्धा, राष्ट्रभक्ति और सांस्कृतिक चेतना का भाव स्पष्ट रूप से देखने को मिला। सम्मेलन में क्षेत्र के विभिन्न गांवों से आए सैकड़ों कार्यकर्ताओं एवं ग्रामीणों ने सहभागिता की। कार्यक्रम की अध्यक्षता कृषक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खरदौरी के प्रबंधक सर्वेश सिंह ने की। उन्होंने सम्मेलन की प्रस्तावना रखते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों के माध्यम से समाज में सांस्कृतिक चेतना, सामाजिक एकता और राष्ट्रप्रेम को मजबूत करने का कार्य किया जाता है। उन्होंने आयोजन के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए सभी अतिथियों एवं उपस्थित जनसमूह का स्वागत एवं अभिनंदन किया। सम्मेलन के मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पूर्वी उत्तर प्रदेश के क्षेत्र प्रचारक प्रमुख सुभाष जी रहे। अपने विस्तृत संबोधन में उन्होंने हिंदुत्व की परिभाषा को स्पष्ट करते हुए कहा कि हिंदुत्व केवल एक धार्मिक अवधारणा नहीं, बल्कि जीवन जीने की एक समग्र पद्धति है। उन्होंने सनातन संस्कृति को विश्व की प्राचीनतम और वैज्ञानिक संस्कृति बताते हुए उसके मूल तत्वों पर प्रकाश डाला। मुख्य वक्ता सुभाष ने हिंदू समाज की रक्षा और स्वाभिमान के लिए गुरु गोविंद सिंह के महान बलिदान का उल्लेख करते हुए युवाओं से उनके आदर्शों को जीवन में उतारने का आह्वान किया। उन्होंने स्वाधारित एवं आत्मनिर्भर जीवन शैली अपनाने, कुटुंब प्रबोधन को मजबूत करने, पर्यावरण संरक्षण को जीवन का अंग बनाने तथा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा प्रस्तावित पंच परिवर्तन के विषयों पर विस्तार से चर्चा की। कार्यक्रम के दौरान सामाजिक समरसता, पारिवारिक मूल्यों, नैतिक शिक्षा एवं राष्ट्र निर्माण में समाज की भूमिका पर भी विचार-विमर्श किया गया। वक्ताओं ने कहा कि संगठित समाज ही सशक्त राष्ट्र का निर्माण कर सकता है। कार्यक्रम के उपरांत सहभोज आयोजित किया गया। इस अवसर पर जिला प्रचारक जितेंद्र कुमार, जिला कार्यवाह किरीट मणि, विभाग प्रचारक प्रमुख मनीष कुमार, जिला प्रचार प्रमुख मोहनीश, खंड संघचालक हरिभान सहित चंद्र प्रकाश पांडे, अशोक सिंह, अंजनी मिश्रा, चंदन मिश्रा, सुबोध सिंह, वीर प्रताप सिंह, राहुल जायसवाल, सिद्धार्थ पटवा, जितिन कौशल, सूर्य प्रकाश पाठक, ग्राम प्रधान राम नरेश यादव सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगीत एवं सामूहिक संकल्प के साथ हुआ। आयोजन शांतिपूर्ण, अनुशासित एवं उत्साहपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ।